facebookmetapixel
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंग

PM Modi ने पंजाब के आदमपुर एयर बेस का किया दौरा, जवानों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

Last Updated- May 13, 2025 | 1:29 PM IST
Narendra Modi

PM Modi Adampur Airbase visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, “आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे जो कुछ भी करते हैं।”

गौर करने वाली बात है कि आदमपुर एयर बेस भारत के उन एयरफोर्स स्टेशनों में शामिल था, जिसे पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद निशाना बनाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई स्थगित करने के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन के एक दिन बाद, बीजेपी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंगलवार को पूरे देश में 11 दिवसीय तिरंगा यात्रा शुरू करने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ हमारी नीति है। अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम पलटवार करेंगे। हम हर उस जगह पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जहां से आतंक की जड़ें फूटती हैं। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा। हम आतंक और आतंकी संगठनों को प्रायोजित करने वाली सरकार को अलग नहीं मानेंगे।”

पीएम मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से मुलाकात की।

ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया मानक स्थापित किया है और यह अब “न्यू नॉर्मल” है।

पीएम मोदी ने भारत के रक्षा बलों की बहादुरी और भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने “नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता” और “भारत में निर्मित हथियारों” की “विश्वसनीयता” दिखाई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने “रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं” का प्रदर्शन किया है।

First Published - May 13, 2025 | 12:38 PM IST

संबंधित पोस्ट