facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PM Modi ने पंजाब के आदमपुर एयर बेस का किया दौरा, जवानों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

Last Updated- May 13, 2025 | 1:29 PM IST
Narendra Modi

PM Modi Adampur Airbase visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, “आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे जो कुछ भी करते हैं।”

गौर करने वाली बात है कि आदमपुर एयर बेस भारत के उन एयरफोर्स स्टेशनों में शामिल था, जिसे पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद निशाना बनाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई स्थगित करने के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन के एक दिन बाद, बीजेपी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंगलवार को पूरे देश में 11 दिवसीय तिरंगा यात्रा शुरू करने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ हमारी नीति है। अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम पलटवार करेंगे। हम हर उस जगह पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जहां से आतंक की जड़ें फूटती हैं। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा। हम आतंक और आतंकी संगठनों को प्रायोजित करने वाली सरकार को अलग नहीं मानेंगे।”

पीएम मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से मुलाकात की।

ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया मानक स्थापित किया है और यह अब “न्यू नॉर्मल” है।

पीएम मोदी ने भारत के रक्षा बलों की बहादुरी और भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने “नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता” और “भारत में निर्मित हथियारों” की “विश्वसनीयता” दिखाई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने “रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं” का प्रदर्शन किया है।

First Published - May 13, 2025 | 12:38 PM IST

संबंधित पोस्ट