facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

₹8.45 लाख करोड़ के ऑर्डर! लॉन्ग टर्म के लिए ये 3 Defence PSU स्टॉक्स हैं तगड़े दांव

ब्रोकरेज ने मझगांव डॉक और गार्डन रीच पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखा है। हालांकि, कोचीन शिपयार्ड के लिए आउटलुक दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत (IAC-II) के ऑर्डर पर निर्भर है।

Last Updated- May 13, 2025 | 2:33 PM IST
Defence Stocks

Defence PSU Stocks: पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद भारतीय डिफेन्स कंपनियों के शेयर फोकस में है। भारत डायनामिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई डिफेन्स कंपनियों के शेयर मंगलवार (13 मई) को 8 फीसदी तक चढ़ गए। पिछले महीने यानी अप्रैल में भी डिफेन्स कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। डिफेन्स स्टॉक में हालिया तेजी मुख्य रूप से पश्चिमी सीमा पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सरकार की तरफ से 54,000 करोड़ के ऑर्डर को मंजूरी देने के कारण आई है। हालांकि, इससे पहले जुलाई 2024 से मार्च 2025 के बीच डिफेंस शेयरों में कीमतों में प्राइस करेक्शन देखा गया था।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने निवेश के लिहाज मज़गांव डॉक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) पर खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) पर रेटिंग थोड़ी नरम की है।

ALSO READ | इन 3 टेक्निकल फैक्टर्स से 5 शेयरों में आने वाली है तूफानी तेजी! देखें टेक्निकल चार्ट

Mazagon Dock Shipbuilders

टारगेट प्राइस 3,433|

रेटिंग BUY|

अपसाइड 18%|

Cochin Shipyards

टारगेट प्राइस ₹1,481| रेटिंग HOLD|

Garden Reach Ship. & Engineers

टारगेट प्राइस ₹2,024| रेटिंग BUY| अपसाइड 11%|

ब्रोकरेज ने मझगांव डॉक और गार्डन रीच पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखा है। हालांकि, कोचीन शिपयार्ड के लिए आउटलुक दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत (IAC-II) के ऑर्डर पर निर्भर है। पोत की तात्कालिकता और विशिष्टताओं के बारे में चल रही अनिश्चितता के कारण, एंटीक ने स्टॉक पर अपना रुख नरम कर लिया है।

ALSO READ | ₹130 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह

एंटीक ने कहा कि डिफेन्स वॉरशिप्स के लिए खरीदारी पाइपलाइन महत्वपूर्ण है। हालांकि यह अक्सर कई वर्षों की देरी से प्रभावित होती है। उद्योग से मिली जानकारी के आधार पर एंटीक ने कहा कि उसे FY26-27 के दौरान 2,12,000 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण बड़े ऑर्डरों पर अच्छा विश्वास और आउटलुक है। कुल मिलाकर, FY26-27 में 2,35,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो तीन सूचीबद्ध रक्षा शिपयार्ड्स के संयुक्त ऑर्डर बुक का 3.1 गुना है।

एंटीक ने कहा कि रक्षा मंत्रालय (DAC) मझगांव डॉक के साथ तीन कलवरी-क्लास पनडुब्बियों के लिए एक पुनः ऑर्डर देने की योजना बना रहा है। यह ऑर्डर नामित आधार पर होगा। ऑर्डर का मूल्य लगभग 36,000 करोड़ रुपये हो सकता है और यह FY26 में दिया जा सकता है। इसके अलावा P75I योजना के तहत छह पारंपरिक पनडुब्बियों का निर्माण किया जाएगा। P75I का ऑर्डर प्रतिस्पर्धी बोली पर आधारित होगा। इस ऑर्डर का मूल्य आज की कीमतों पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

First Published - May 13, 2025 | 2:33 PM IST

संबंधित पोस्ट