बयान में कहा गया है कि वर्तमान समय-सारणी में सिर्फ 30 मिनट का अंतर है, जिसकी वजह से पीक टाइम में भारी ट्रैफिक जाम लगता है और शहर की वायु गुणवत्ता और खराब हो जाती है। नई समय-सारणी 15 फरवरी, 2026 तक लागू रहेगी।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 312 रहा। गुरुवार को यह स्तर लगभग 600 तक पहुंच गया था।
अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था से ट्रैफिक दबाव कम करने और प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली में धुंध का कहर जारी
दिल्ली व NCR के शहरों में ठंड बढ़ने के साथ वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है। AQI.in के आंकड़ों के अनुसार, आज, शनिवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 566 दर्ज किया गया, जो ‘हानिकारक’ श्रेणी में आता है। सुबह के दृश्य में पूरे शहर पर गहरी स्मॉग चादर दिखी और सड़कों व इलाकों में दृश्यता काफी घट गई।