facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Canara HSBC Life IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा ₹2,517 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-106 पर तय

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को बंद होगा।

Last Updated- October 07, 2025 | 10:15 AM IST
WeWork India IPO Allotment

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ का 2,517 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 को खुलने जा रहा है। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू है, जो पूरी तरह से 23.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर (OFS) है। इसमें कोई नया शेयर इश्यू शामिल नहीं है यानी कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है।

Canara HSBC Life IPO Details

केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को खुलेगी। शेयर अलॉटमेंट 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को तय किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर हो सकती है।

केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ के लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट में 140 शेयर होंगे। इच्छुक निवेशक इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। अपर प्राइस बैंड पर रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,840 रुपये का निवेश करना होगा।

इस इश्यू का रजिस्ट्रार रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) है। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, बीएनपी पारिबा, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं।

Canara HSBC Life IPO: क्या करती है कंपनी ?

Canara HSBC Life Insurance Company ने 2007 में अपना बिजनेस शुरू किया था। यह एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। कैनरा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस Holdings (एशिया-पसिफ़िक) इसके प्रोमोटर है। यह कंपनी इंडिविजुअल और समूह ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के लाइफ इंश्योरेंस की रेंज पेश करती है। इसमें सेविंग और एंडोवमेंट प्लान, टर्म प्लान, रिटायरमेंट सॉल्यूशंस, ग्रुप क्रेडिट लाइफ और सुरक्षा प्लान तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शामिल हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 20 इंडिविजुअल प्रोडक्ट, 7 ग्रुप प्रोडक्ट और 2 वैकल्पिक राइडर लाभ शामिल हैं।

वितरण नेटवर्क में बैंक इंश्योरेंस (जिसमें केनरा बैंक, HSBC, 8 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और धनलक्ष्मी बैंक शामिल हैं), ब्रोकर्स, कॉरपोरेट एजेंट्स, डायरेक्ट सेल्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। वित्त वर्ष 2021 से 2025 के बीच कंपनी बैंक प्रोमोटर्स वाली बीमा कंपनियों में तीसरे स्थान (व्यक्तिगत वेटेड प्रीमियम इनकम (WPI) के मामले में।) पर रही।

First Published - October 7, 2025 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट