शेयर बाजार

1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

दूसरी तिमाही में कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है जो 1 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से यह 1100 फीसदी बैठता है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- October 09, 2025 | 4:40 PM IST

TCS Q2 2025 Results: भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। दूसरी तिमाही के रिजल्ट के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 1 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से यह 1100 फीसदी बैठता है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान की तारीख 4 नवंबर 2025 रखी गई है।

अगर बात कंपनी के मुनाफे कि करें तो इस तिमाही मुनाफा पिछले साल की तुलना में 1.4 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह बाजार की उम्मीदों से थोड़ा कम है। इसके अलावा इस तिमाही में TCS की आय 65,799 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की तुलना में 3.7 फीसदी ज्यादा है। अगर स्थिर मुद्रा में देखें, तो आय में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 70 बेसिस पॉइंट बढ़कर 25.2 फीसदी हो गया। वहीं, नेट मार्जिन 19.6 फीसदी रहा। TCS के मुताबिक, उसका नेट इनकम 12,904 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम का 110 फीसदी रहा।

कंपनी ने अलग-अलग सेक्टर्स में अच्छा प्रदर्शन किया। लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर सेक्टर में 3.4 फीसदी, बैंकिंग-वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) में 1.1 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। कंपनी ने भारत में 4 फीसदी की तेज बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि मध्य पूर्व और अफ्रीका में 5.9 फीसदी और यूरोप में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

TCS ने खुद को दुनिया की सबसे बड़ी AI आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए। भारत में 1 गीगावाट क्षमता का AI डेटासेंटर बनाने के लिए एक नई बिजनेस यूनिट शुरू की गई। साथ ही, सेल्सफोर्स पर फोकस करने वाली कंपनी लिस्टएंगेज का अधिग्रहण भी किया। 

Also Read: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

बड़े सौदे और साझेदारियां

इस तिमाही में TCS ने 10 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य (TCV) के सौदे हासिल किए। इसमें स्कैंडिनेवियाई बीमा कंपनी ट्राईग के साथ 64.7 करोड़ डॉलर का सात साल का करार शामिल है। इसके अलावा, एक बड़ी हेल्थकेयर कंपनी के साथ AI और क्लाउड आधारित बदलाव के लिए सौदा हुआ। TCS ने मेक्सिको, फिलीपींस और फिनलैंड में भी नई साझेदारियां कीं।

TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा, “मैं हमारी मजबूत तिमाही नतीजे से बेहद खुश हूं। मैं अपने सभी कर्मचारियों को उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। हमारी यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी AI-लीड टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने की है। इस ट्रांसफॉर्मेशन में हम टैलेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्टनरशिप और कस्टमर वैल्यू में साहसिक निवेश कर रहे हैं।”

गुरुवार को TCS का शेयर NSE पर 1.14 फीसदी बढ़कर 3,061.7 रुपये पर बंद हुआ। नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए।

First Published : October 9, 2025 | 4:24 PM IST