शेयर बाजार

Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारण

पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 5.37% गिरकर ₹125.25 पर आ गया। सोमवार को पहले यह शेयर 2.11% बढ़कर 52-वीक हाई ₹135.15 तक पहुंचा था

Published by
अनन्या चौधरी   
Last Updated- January 19, 2026 | 4:22 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शेयर 52-वीक हाई को छूने के बाद तेजी से गिरा, क्योंकि बैंक ने तीसरी तिमाही (Q3FY26) में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में कमी दिखाई। पंजाब नेशनल बैंक का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5.37 प्रतिशत तक गिरकर ₹125.25 के स्तर पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत में शेयर 2.11 प्रतिशत उछला था और 52 -वीक हाई ₹135.15 छुआ था।

NSE पर पंजाब नेशनल बैंक के 81.06 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ। PNB का शेयर 3.04 प्रतिशत नीचे बंद हुआ ₹128.33 पर, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 0.47 प्रतिशत ही गिरा।

आज PNB ने क्यों गंवाई अपनी कमाई?

पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 52 -वीक हाई को छूने के बाद तेजी से गिरा, क्योंकि बैंक ने दिसंबर तिमाही (Q3FY26) में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में गिरावट दर्ज की। NII सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत घटकर ₹10,533 करोड़ रह गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹11,032 करोड़ थी।

इस दौरान प्रोविजन में भी काफी बढ़ोतरी हुई। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 96.99 प्रतिशत रहा, जो सालाना आधार पर 22 बेसिस पॉइंट्स ऊपर है। स्लिपेज रेशियो 0.67 प्रतिशत रहा, जो सालाना आधार पर 2 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा है। यह जानकारी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.1 प्रतिशत बढ़कर ₹5,100 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹4,508 करोड़ था। यह जानकारी भी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई।

Also Read: PNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ा

ग्रॉस NPA और नेट NPA में सुधार

दिसंबर तिमाही (Q3FY26) में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 3.19 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही में 3.45 प्रतिशत था। नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NNPA) 0.32 प्रतिशत रहा, जो पहले 0.35 प्रतिशत था। बैंक ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

तकनीकी नजरिया: एनालिस्ट का सलाह – डिप पर खरीदें

अनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी टेक्निकल रिसर्च) जिगर एस. पटेल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने मार्च 2025 के निचले स्तर से लगभग 58 प्रतिशत की तेज रैली दी है, जिससे शॉर्ट टर्म में शेयर ओवर-स्टेच्ड जोन में लग रहा है। वीकली चार्ट पर शेयर अभी भी अपने 9 और 26 पीरियड के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बताता है कि बड़ी ट्रेंड पॉजिटिव बनी हुई है।

जिगर पटेल ने कहा कि जितना समय शेयर ₹123 के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के ऊपर रहेगा, उतना ही बुलिश माहौल बना रहेगा। अगर छोटी-मोटी गिरावट इस लेवल तक आती है तो खरीदारी का मौका मिल सकता है। इसी स्ट्रक्चर के हिसाब से ट्रेडर्स डिप पर खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं, लेकिन रिस्क मैनेज करने के लिए सख्त स्टॉप लॉस ₹122 के नीचे रखें। ऊपर की तरफ अगर बाजार का माहौल सपोर्टिव रहा तो आने वाले हफ्तों में ₹136 तक जाने की उम्मीद है।

(डिस्केमर: यहां साझा किए गए विचार और पूर्वानुमान संबंधित ब्रोकरेज/विश्लेषकों के हैं और बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा समर्थित नहीं हैं। पाठकों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया जाता है।)

First Published : January 19, 2026 | 4:22 PM IST