facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

Q2FY26 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.39 फीसदी बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये हो गया

Last Updated- October 09, 2025 | 6:38 PM IST
TCS Q2 results

TCS Q2FY26 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.39 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 11,909 करोड़ रुपये था। इसी के साथ ही, कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये का दूसरा इंटिरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया।

TCS का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.39% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 की दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.39 फीसदी बढ़कर 65,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 64,259 करोड़ रुपये था।

Also Read: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

शेयरहोल्डर्स को ₹11 के डिविडेंड का तोहफा

आईटी दिग्गज TCS के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 11 रुपये के इंटिरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। 1 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से यह 1100 फीसदी बैठता है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान की तारीख 4 नवंबर 2025 रखी गई है।

TCS के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा, “हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई-आधारित टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने की राह पर हैं। हमारी यह यात्रा टैलेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इकोसिस्टम पार्टनरशिप और ग्राहक मूल्य में साहसिक परिवर्तन पर आधारित है। विश्व स्तरीय AI इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के निर्माण सहित निवेश इस परिवर्तन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

बड़े सौदे और साझेदारियां

इस तिमाही में TCS ने 10 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य (TCV) के सौदे हासिल किए। इसमें स्कैंडिनेवियाई बीमा कंपनी ट्राईग के साथ 64.7 करोड़ डॉलर का सात साल का करार शामिल है। इसके अलावा, एक बड़ी हेल्थकेयर कंपनी के साथ AI और क्लाउड आधारित बदलाव के लिए सौदा हुआ। TCS ने मेक्सिको, फिलीपींस और फिनलैंड में भी नई साझेदारियां कीं।

गुरुवार को BSE पर TCS के शेयर 3,061.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 1.16% ज्यादा है।

कंपनी के वित्तीय नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए।

First Published - October 9, 2025 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट