facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Q2 Results: कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे रह सकते हैं सुस्त, रेवेन्यू व आय में नरमी मुमकिन

एचयूएल, आईटीसी व ए​शियन पेंट्स जैसी कंपनियां तिमाही में राजस्व और आय वृद्धि में कर सकती हैं कमजोरी दर्ज

Last Updated- October 09, 2025 | 10:35 PM IST
Q2 Results

निवेशकों को एक और तिमाही में भारत की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों के राजस्व और आय में सुस्त वृद्धि देखनी पड़ सकती है। विभिन्न इक्विटी एजेंसियों ने निफ्टी 50 कंपनियों के जो आय अनुमान संकलित किए हैं, उनसे संकेत मिलता है कि जुलाई-सितंबर (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) के दौरान लगातार 10वीं तिमाही में कॉरपोरेट राजस्व में एक अंक में वृद्धि हुई लगती है। शुद्ध लाभ वृद्धि भी लगातार छठी तिमाही में एक अंक में रहने का अनुमान है।

बैंकों के सबसे ज्यादा पिछड़ने की संभावना है, जिनमें से अधिकांश के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर गिरावट तथा शुद्ध ब्याज आय में सपाट से नकारात्मक वृद्धि यानी घटा दर्ज होने की आशंका है। उनका प्रदर्शन संपूर्ण आय पर दबाव बढ़ाएगा, क्योंकि कुल कॉरपोरेट लाभ में बैंकों का योगदान लगभग एक-तिहाई होता है। दूसरी ओर भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी दूरसंचार ऑपरेटरों और टाटा स्टील तथा जेएसडब्ल्यू जैसी इस्पात कंपनियों से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आय में सालाना आधार पर वृद्धि में सबसे अधिक योगदान मिलने की उम्मीद है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और ए​शियन पेंट्स जैसी उपभोक्ता वस्तु कंपनियां दूसरी तिमाही में राजस्व और आय वृद्धि में गिरावट दर्ज कर सकती हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और विप्रो जैसी आईटी सेवा कंपनियों के राजस्व और आय में एक अंक की कमजोर वृद्धि की संभावना है। लिहाजा, पिछली आठ तिमाहियों का रुझान जारी रह सकता है।

ब्रोकरेज अनुमानों के अनुसार संयुक्त शुद्ध बिक्री (या ऋणदाताओं की शुद्ध ब्याज आय) वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 4.9 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 5.7 फीसदी से अ​धिक होगी। नमूने में शामिल निफ्टी-50 की 46 कंपनियों की संयुक्त शुद्ध बिक्री वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 13.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो एक साल पहले की 12.73 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक लेकिन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की 15.2 लाख करोड़ रुपये से कम है।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में संयुक्त शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 9.8 प्रतिशत से कम है। हालांकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 4.4 प्रतिशत से इसमें सुधार हुआ है। सूचकांक की 46 कंपनियों का संयुक्त शुद्ध लाभ 1.94 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो एक साल पहले के 1.83 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। लेकिन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 2.06 लाख करोड़ रुपये से कम है। इससे वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही पिछली चार तिमाहियों में सबसे कम आय वाली तिमाही बन जाएगी।

सूचकांक कंपनियों के लिए तिमाही शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से 1.8-2.1 लाख करोड़ रुपये के सीमित दायरे में बना हुआ है। इस रफ्तार से निफ्टी-50 की आय वृद्धि लगातार पांचवीं तिमाही में एक अंक में रहने का अनुमान है जबकि शुद्ध बिक्री लगातार 9वीं तिमाही (वित्त वर्ष 2024 से शुरू) में एक अंक में रह सकती है।

सूचकांक की चार कंपनियों – अदाणी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनैं​शियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लिए कोई आय अनुमान नहीं हैं। यह विश्लेषण वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के लिए निफ्टी 50 की 46 कंपनियों के औसत अनुमानों पर आधारित है।

इन्हें ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, बाटलीवाला ऐंड करणी सिक्योरिटीज, दौलत कैपिटल मार्केट, इलारा कैपिटल, एमके रिसर्च, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, जेएम फाइनैंशियल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, सिस्टेमैट्रिक्स और यस सिक्योरिटीज सहित कई ब्रोकरेज फर्मों से संकलित किया गया है। सभी ब्रोकरेज फर्मों द्वारा सभी कंपनियों को कवर नहीं किया जाता है।

First Published - October 9, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट