facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

UIDAI की बड़ी कार्रवाई! 2 करोड़ से ज्यादा Aadhaar कार्ड एक झटके में किए बंद, जानें वजह

UIDAI ने मृतक लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर पहचान धोखाधड़ी रोकने की प्रक्रिया तेज की।

Last Updated- November 27, 2025 | 8:13 AM IST
Aadhaar Card
Representative Image

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब तक 20 मिलियन से अधिक यानी 2 करोड़ से अधिक उन आधार नंबरों को डीएक्टिवेट कर दिया है जिनके धारक अब जीवित नहीं हैं। एजेंसी ने बताया कि यह जानकारी रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम और अन्य स्रोतों से प्राप्त की गई है।

UIDAI ने कहा है कि वह मृतक लोगों के रिकॉर्ड और बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों जैसी अन्य संस्थाओं से भी सहयोग करने पर विचार कर रहा है। एजेंसी ने स्पष्ट किया कि किसी भी आधार नंबर को दूसरे व्यक्ति को आवंटित नहीं किया जाता। लेकिन व्यक्ति की मृत्यु के बाद उस नंबर को निष्क्रिय कर देना जरूरी है ताकि पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी और कल्याणकारी योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके।

आधार अपडेट के नए नियम: UIDAI ने जारी की नई दस्तावेज सूची

UIDAI ने आधार (Aadhaar) अपडेट और नए एनरोलमेंट को आसान बनाने के लिए नई दस्तावेज़ सूची जारी की है। इससे पहले लोग आधार बनवाने या उसमें बदलाव करने में कई परेशानियों का सामना करते थे, लेकिन अब नए नियम इसे काफी सरल बना देंगे। नई सूची में UIDAI ने स्पष्ट कर दिया है कि PoI (पहचान प्रमाण), PoA (पता प्रमाण), DoB (जन्मतिथि प्रमाण) और PoR (संबंध प्रमाण) के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ मान्य हैं।

आधार में नाम बदलने के लिए:

नाम बदलने के लिए पासपोर्ट सबसे भरोसेमंद दस्तावेज़ है क्योंकि इसमें फोटो, नाम, जन्मतिथि और पता सभी मौजूद होते हैं। इसके अलावा PAN कार्ड, वोटर ID (EPIC कार्ड), ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र और विवाह प्रमाण पत्र भी नाम अपडेट के लिए स्वीकार किए जाते हैं।

आधार में पता बदलने के लिए:

पता अपडेट के लिए पासपोर्ट, बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट मान्य हैं, बशर्ते पासबुक हाल की हो। बिजली, पानी और गैस बिल भी स्वीकार्य हैं, लेकिन ये बिल तीन महीने से पुराने नहीं होने चाहिए। किरायेदारों के लिए रेंट एग्रीमेंट के साथ पुलिस वेरिफिकेशन या नोटरी जरूरी है। इसके अलावा वोटर ID, राशन कार्ड, हाउस टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद भी पता बदलने के लिए मान्य हैं।

आधार में जन्मतिथि (DOB) बदलने के लिए:

जन्मतिथि अपडेट करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और 10वीं या 12वीं की मार्कशीट मान्य हैं। PAN कार्ड भी स्वीकार है, लेकिन केवल फिजिकल PAN मान्य है, ई-पैन स्वीकार नहीं है। इसके अलावा सरकारी पहचान पत्र भी चलेगा अगर उस पर DOB स्पष्ट लिखा हो।

ये नए नियम आधार अपडेट प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने में मदद करेंगे।

First Published - November 27, 2025 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट