भारत

Coldrif cough syrup case: श्रेसन फार्मा का मालिक जी. रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तार

रंगनाथन  को सबसे पहले ‘प्रोनिट’ नामक न्यूट्रिशनल टॉनिक से पहचान मिली थी, जो चेन्नई में काफी लोकप्रिय हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 09, 2025 | 10:29 AM IST

Coldriff Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को तमिलनाडु स्थित श्रेसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कंपनी की कोल्ड्रिफ कफ सिरप से कथित तौर पर हुई 21 बच्चों की मौतों के मामले में की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रंगनाथन को गुरुवार को चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

मध्य प्रदेश से सात सदस्यीय पुलिस दल गुरुवार तड़के चेन्नई पहुंचा और 73 वर्षीय कारोबारी को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि श्रेसन फार्मा के खिलाफ पहले ही आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका था, क्योंकि प्रयोगशाला परीक्षणों में पाया गया कि कंपनी के कफ सिरप के एक विषैले बैच से कई जिलों में बच्चों की मौत हुई थी।

रंगनाथन मद्रास मेडिकल कॉलेज से स्नातक है और वह चार दशक से अधिक समय से फार्मास्युटिकल कारोबार में है। रंगनाथन  को सबसे पहले ‘प्रोनिट’ नामक न्यूट्रिशनल टॉनिक से पहचान मिली थी, जो चेन्नई में काफी लोकप्रिय हुआ था।

यह भी पढ़ें: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवाल

Coldriff Cough Syrup की बिक्री पर रोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में एक उच्च स्तरीय बैठक कर छिंदवाड़ा त्रासदी की समीक्षा की और दो ड्रग इंस्पेक्टरों को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और मौजूदा स्टॉक जब्त करने के निर्देश दिए।

इसके बाद डोर-टू-डोर रिकवरी अभियान शुरू किया गया ताकि जिन परिवारों ने यह सिरप खरीदा या उपयोग किया है, उनसे इसे वापस लिया जा सके। घटना के बाद पूरे देश में चिंता फैल गई है। कई राज्यों ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

महाराष्ट्र एफडीए ने सभी रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और आम जनता से कहा है कि वे तुरंत कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग बंद करें। लोगों से अपील की गई है कि अगर उनके पास यह सिरप है तो वे स्थानीय ड्रग्स कंट्रोल ऑफिस से संपर्क करें।

इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सिरप पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे राज्य में अन्य समान फॉर्मूलेशन की जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया था।

First Published : October 9, 2025 | 10:29 AM IST