Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को खुल गया। यह मेनबोर्ड आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। इश्यू के तहत कंपनी ने 4.99 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर लगभग 1,326.13 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा है।
केनरा रोबेको एएमसी, केनरा बैंक और जापान की ORIX कॉर्पोरेशन की यूरोपीय इकाई ORIX कॉर्पोरेशन यूरोप के बीच एक जॉइंट वेंचर (JV) है। इस आईपीओ के जरिए केनरा बैंक अपनी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। इसमें वह 2.592 करोड़ रुपये के शेयर ऑफलोड करेगा। वहीं ORIX अपनी 2.393 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेचेगा।
कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले बुधवार (8 अक्टूबर) 266 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 1.49 करोड़ शेयर अलॉट कर 397 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए। इसमें 15 से ज्यादा एंकर निवेशकों से भाग लिया। एंकर राउंड में एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निप्पॉन लाइफ इंडिया, कोटक महिंद्रा एएमएस, एक्सिस म्यूच्यूअल फंड, डीएसपी, मीराए एसेट, एचएसबीसी, मोतीलाल ओसवाल एएमसी और फ्रैंकलिन इंडिया जैसे नामी निवेशक शामिल रहे।
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। शेयर अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है। शेयर की लिस्टिंग 16 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई पर की जा सकती है।
आईपीओ का प्राइस बैंड 256 से 266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू का लॉट साइज 56 शेयरों का है। निवेशक इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। एमयूएफजी इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। इसका मलतब है कि इस इश्यू से मिलने वाली रकम कंपनी को नहीं, बल्कि मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी।
अनऑफिशियल मार्केट में केनरा रोबेको एएमसी के अनलिस्टेड शेयर गुरुवार को 301 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 266 रुपये से 35 रुपये यानी 13.6 फीसदी ज्यादा है।
आनंद राठी ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि केनरा रोबेको एएमसी एक मजबूत ब्रांड है। इसकी विश्वसनीयता, लंबा अनुभव और सशक्त इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट है। कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट में व्यक्तिगत निवेशकों और एसआईपी के जरिए स्थिर बढ़त देखी गई है। अपर प्राइस बैंड पर यह इश्यू वित्त वर्ष 2024-25 की कमाई के आधार पर 27.8x P/E वैल्यूएशन पर पेश किया गया है। आईपीओ के बाद इसका मार्केट कैप 5,304.5 करोड़ रुपये आंका गया है।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है और कहा है कि यह भारत में वित्तीय बाजारों के विस्तार और रिटेल निवेश में तेजी का लाभ उठाने का एक अच्छा अवसर हो सकता है।