facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

उन्होंने इसे अपनी कूटनीति का कमाल बताया और कहा कि इस तरह की रणनीति से न सिर्फ भारत-पाकिस्तान, बल्कि कई और देशों में भी शांति स्थापित की जा सकती है

Last Updated- October 09, 2025 | 4:17 PM IST
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उनकी व्यापार और टैरिफ की नीति ने दोनों देशों के बीच जंग को रोकने में मदद की। उन्होंने इसे अपनी कूटनीति का कमाल बताया और कहा कि इस तरह की रणनीति से न सिर्फ भारत-पाकिस्तान, बल्कि कई और देशों में भी शांति स्थापित की जा सकती है।

ट्रंप ने कहा, “मैंने सात शांति समझौते कराए, जिनमें से ज्यादातर में व्यापार और टैरिफ का दबाव काम आया। मैंने देशों को साफ कह दिया कि अगर आप लोग लड़ाई करेंगे, तो हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे।” उनका दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव को भी उन्होंने इसी तरह सुलझाया।

भारत-पाक तनाव और ट्रंप का दखल

ट्रंप के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए तनाव को खत्म करने में उनकी धमकी ने बड़ा रोल अदा किया। उन्होंने बताया, “मैंने दोनों देशों से कहा कि अगर आप लोग शांति नहीं बनाएंगे, तो हम आपके साथ व्यापार बंद कर देंगे और भारी टैरिफ लगा देंगे।” ट्रंप ने दावा किया कि उनकी इस चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही दोनों देशों ने शांति समझौता कर लिया।

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराए

यह तनाव तब शुरू हुआ था, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। चार दिन तक चली ड्रोन और मिसाइल हमलों की तकरार के बाद 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत के बाद तनाव खत्म हुआ। भारत ने हमेशा यही कहा है कि यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं की सीधी बातचीत से हुआ। लेकिन ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उनकी मध्यस्थता ने यह जंग रुकवाई।

ट्रंप ने यह भी कहा कि सात विमान गिराए गए थे, हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को दो परमाणु शक्ति वाले देश बताते हुए कहा कि उनकी नीति ने “लाखों जिंदगियां” बचाईं।

मिडिल ईस्ट में भी शांति का दावा

ट्रंप ने सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि मध्य पूर्व में भी शांति स्थापित करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास के बीच उनकी शांति योजना को मंजूरी मिलना “इजरायल, मुस्लिमों, अरब देशों और अमेरिका के लिए बहुत अच्छा” है। उन्होंने इसे मध्य पूर्व में शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया।

ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सात युद्ध खत्म किए, जिनमें भारत-पाकिस्तान, कंबोडिया-थाईलैंड, कोसोवो-सर्बिया, कांगो-रवांडा, इजरायल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया और आर्मेनिया-अजरबैजान शामिल हैं। 10 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि भारत और पाकिस्तान ने वॉशिंगटन की मध्यस्थता में “पूरी तरह और तुरंत” युद्धविराम पर सहमति जताई थी।

First Published - October 9, 2025 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट