Auto Stock to Buy: गुड्स एंड सर्विसेज (GST) टैक्स पर सरकार के नेक्स्ट-जेन रिफॉर्म के बाद हैवीवेट ऑटो शेयर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फर्राटा भरने को तैयार नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज इस दिग्गज ऑटो स्टॉक पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस में करीब 16 फीसदी का जबरदस्त इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नए लॉन्च और कारों पर जीएसटी में कटौती का तगड़ा फायदा उठाने के लिए यह शेयर (Maruti Suzuki Share) तैयार नजर आ रहा है। दमदार आउटलुक का असर शुक्रवार को स्टॉक मूवमेंट पर दिखाई दिया। बाजार में गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी इंट्राडे में 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया।
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने मारुति सुजुकी (MSIL) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 14,500 रुपये से बढ़ाकर 17,000 रुपये कर दिया है। गुरुवार को शेयर 14655 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे प्रति शेयर करीब 16 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
शुक्रवार को मारुति सुजुकी शेयर में 1 फीसदी की तेजी के साथ 14802 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। इंट्राडे में करीब दो फीसदी तक उछल गया। स्टॉक में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 महीने में शेयर 18 और 3 महीने में 22 फीसदी का जोरदार तेजी दिखाई है।
यह भी पढ़ें: GST घटने से Nexon, Venue और Baleno समेत इन टॉप-5 गाड़ियों की कीमतें हुई कम, जानें किस कार पर कितना होगा फायदा
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑटो सेक्टर के ज्यादातर सेगमेंट पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करना, डिमांड में एक नई तेजी ला सकता है। पर्सनल इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, ब्याज दरों में कटौती और आगामी पे-कमीशन रिवीजन जैसे फैसलों के बाद जीएसटी घटाने का ऐलान डिमांड बढ़ाने में एक बड़ा बूस्टर डोज बनेगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी समेत हाल के महीने में हुए नीतिगत फैसलों के बाद ऑटो सेक्टर में अफोर्डेबिलटी बढ़ेगी और डिमांड को मजबूती मिलेगा। इससे लंबे समय से सुस्त सेंटीमेंट से जूझ रही इंडस्ट्री को नई ताकत मिलेगी। जीएसटी रेट कटौती के बाद खासकर एंट्री लेवल सेगमेंट में डिमांड में जोरदार उछाल आ सकता है।
मारुति सुजुकी ने इसके अलावा फेवरेबल माहौल को देखते हुए नए लॉन्चेज शुरू किए हैं। इसकी शुरुआत नई SUV- the Victoris से की है। माना जा रहा है कि इस लॉन्च के बाद मिड-साइज एसयूवी मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी।
ब्रोकरेज का कहना है कि फेवरेबल मैक्रो कंडीशन और नए लॉन्चेज के चलते यह शेयर खरीदारी के लिए बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने मजबूत ग्रोथ का अनुमान जताया है। FY25–28E के दौरान volume/revenue/EPS में 8%/ 14%/15% CAGR देखने को मिल सकती है। सितंबर 2027 के EPS पर 27x PE (पहले 25x) पर टारगेट 17000 रुपये बनता है।
यह भी पढ़ें: GST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीद
GST काउंसिल ने बीते बुधवार को नेक्स्टजेन जीएसटी का ऐलान किया। इसमें ऑटो सेक्टर में भी जीएसटी दरों को कम किया गया है। काउंसिल ने छोटी कारों पर जीएसटी (GST) को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की घोषणा की। 1200 सीसी से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब GST 40 फीसदी होगा। बड़ी कारों पर टैक्स रेट 40 फीसदी होगी। सरकार ने मुआवजा सेस को भी वापस ले लिया है। जहां तक दोपहिया वाहनों का सवाल है तो 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी रह जाएगी।
वाहन | पुराना GST रेट | नया GST रेट |
---|---|---|
छोटी कारें (4 मीटर से कम) | 28% – 31% | 18% |
बड़ी SUV | 43% – 50% (सेस सहित) | 40% |
इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) | 5% | 5% (बदलाव नहीं) |
कमर्शियल वाहन (ट्रक, बस, एंबुलेंस) | 28% | 18% |
ट्रैक्टर और कृषि उपकरण | 12% | 5% |
टू-व्हीलर (350cc से कम) | 28% | 18% |
टू-व्हीलर (350cc से अधिक) | 28% – 31% | 40% |
मारुति सुजुकी ने बीते बुधवार को ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी इसे अपने Arena चैनल के जरिए बेचेगी। इसे Victoris को Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया गया है। इसमें SUV में कस्टमर्स पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG (अंडरबॉडी टैंक के साथ) पावरट्रेन मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट शामिल हैं।
Victoris की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुरक्षा है। यह मारुति का पहला मॉडल है जिसे भारत एनकैप (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। Victoris का सीधा मुकाबला भारतीय बाज़ार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate से होगा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइज से परामर्श कर लें।)