facebookmetapixel
BAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?

Assembly Elections 2023: तीन राज्यों में भाजपा की जीत बाजार के लिए सकारात्मक संकेत

विश्लेषकों का मानना है कि बाजार चुनाव परिणाम को सकारात्मक नजरिये से देखेगा, क्योंकि तीन राज्यों में चुनाव परिणाम अनुमान से बेहतर रहे हैं

Last Updated- December 03, 2023 | 11:15 PM IST
Stock to buy

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के राज्य चुनावों में दमदार प्रदर्शन से घरेलू ​इ​क्विटी बाजारों में तेजी की राह मजबूत होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस जीत को मई में होने वाले आम चुनाव में भाजपा को सफलता मिलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

भाजपा ने चार प्रमुख राज्यों में से तीन – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निर्णायक जीत हासिल की है। हालांकि इन तीन राज्यों में कांटे का मुकाबला रहने का अनुमान था, इसलिए भाजपा की जीत ने सभी को चकित कर दिया है और 2024 में सत्ता बनाए रखने की संभावना बढ़ा दी है, जो बाजारों के लिए सकारात्मक बदलाव है।

एवेंडस कैपिटल मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘बाजार चुनाव परिणाम को सकारात्मक नजरिये से देखेगा, क्योंकि तीन राज्यों में जीत अनुमान से बेहतर है। भले ही भाजपा के जीतने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई थी, लेकिन वह तीनों राज्यों में जीत की उम्मीद नहीं कर रहा था। शुरुआती प्रतिक्रिया आमतौर पर निराशा या उत्तेजना की अभिव्यक्ति होती है। फिर बाजार बुनियादी बातों और वै​श्विक बाजारों के रुझान पर केंद्रित हो जाएगा। वै​श्विक तौर पर भी हालात अच्छे दिख रहे हैं, जिससे तेजी की रफ्तार बनाए रखने में मदद मिलेगी।’

पिछले सप्ताह, सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच महीनों में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। निफ्टी ने भी शुक्रवार को सितंबर में बने पिछले रिकॉर्ड ऊंचे स्तर को भी पार किया है। स्वतंत्र इ​क्विटी विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘बाजारों ने दो राज्यों में जीत का अनुमान लगाया था और अब तीन राज्यों में जीत के साथ हम बाजार को जश्न मनाते देखेंगे। इसके अलावा, इस जीत से जुड़ा उत्साह कुछ दिन टिका रह सकता है और उसके बाद बाजार की चाल फिर से वै​श्विक तौर पर होने वाले घटनाक्रम पर केंद्रित हो जाएगी।’

शुक्रवार को निफ्टी 20,268 पर बंद हुआ, जो उसके द्वारा 15 सितंबर को बनाए गए 20,192 के पिछले ऊंचे स्तर से ज्यादा है। सेंसेक्स 67,481 पर बंद हुआ, जो 15 सितंबर के उसके 67,839 के पिछले ऊंचे स्तर से अ​धिक है।

एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी शुक्रवार को पहली बार 4 लाख करोड़ डॉलर से ऊपर दर्ज किया गया।

वै​श्विक बाजारों ने अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बड़ी गिरावट के बीच नवंबर में तीन साल में अपनी सबसे बड़ी मासिक तेजी दर्ज की, क्योंकि निवेशकों में यह धारणा मजबूत हो गई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर वृद्धि का चक्र पूरा कर चुका है और जल्द ही दरें घटाना शुरू करेगा।

First Published - December 3, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट