facebookmetapixel
Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकार

Assembly Elections 2023: तीन राज्यों में भाजपा की जीत बाजार के लिए सकारात्मक संकेत

विश्लेषकों का मानना है कि बाजार चुनाव परिणाम को सकारात्मक नजरिये से देखेगा, क्योंकि तीन राज्यों में चुनाव परिणाम अनुमान से बेहतर रहे हैं

Last Updated- December 03, 2023 | 11:15 PM IST
Stock to buy

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के राज्य चुनावों में दमदार प्रदर्शन से घरेलू ​इ​क्विटी बाजारों में तेजी की राह मजबूत होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस जीत को मई में होने वाले आम चुनाव में भाजपा को सफलता मिलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

भाजपा ने चार प्रमुख राज्यों में से तीन – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निर्णायक जीत हासिल की है। हालांकि इन तीन राज्यों में कांटे का मुकाबला रहने का अनुमान था, इसलिए भाजपा की जीत ने सभी को चकित कर दिया है और 2024 में सत्ता बनाए रखने की संभावना बढ़ा दी है, जो बाजारों के लिए सकारात्मक बदलाव है।

एवेंडस कैपिटल मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘बाजार चुनाव परिणाम को सकारात्मक नजरिये से देखेगा, क्योंकि तीन राज्यों में जीत अनुमान से बेहतर है। भले ही भाजपा के जीतने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई थी, लेकिन वह तीनों राज्यों में जीत की उम्मीद नहीं कर रहा था। शुरुआती प्रतिक्रिया आमतौर पर निराशा या उत्तेजना की अभिव्यक्ति होती है। फिर बाजार बुनियादी बातों और वै​श्विक बाजारों के रुझान पर केंद्रित हो जाएगा। वै​श्विक तौर पर भी हालात अच्छे दिख रहे हैं, जिससे तेजी की रफ्तार बनाए रखने में मदद मिलेगी।’

पिछले सप्ताह, सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच महीनों में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। निफ्टी ने भी शुक्रवार को सितंबर में बने पिछले रिकॉर्ड ऊंचे स्तर को भी पार किया है। स्वतंत्र इ​क्विटी विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘बाजारों ने दो राज्यों में जीत का अनुमान लगाया था और अब तीन राज्यों में जीत के साथ हम बाजार को जश्न मनाते देखेंगे। इसके अलावा, इस जीत से जुड़ा उत्साह कुछ दिन टिका रह सकता है और उसके बाद बाजार की चाल फिर से वै​श्विक तौर पर होने वाले घटनाक्रम पर केंद्रित हो जाएगी।’

शुक्रवार को निफ्टी 20,268 पर बंद हुआ, जो उसके द्वारा 15 सितंबर को बनाए गए 20,192 के पिछले ऊंचे स्तर से ज्यादा है। सेंसेक्स 67,481 पर बंद हुआ, जो 15 सितंबर के उसके 67,839 के पिछले ऊंचे स्तर से अ​धिक है।

एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी शुक्रवार को पहली बार 4 लाख करोड़ डॉलर से ऊपर दर्ज किया गया।

वै​श्विक बाजारों ने अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बड़ी गिरावट के बीच नवंबर में तीन साल में अपनी सबसे बड़ी मासिक तेजी दर्ज की, क्योंकि निवेशकों में यह धारणा मजबूत हो गई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर वृद्धि का चक्र पूरा कर चुका है और जल्द ही दरें घटाना शुरू करेगा।

First Published - December 3, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट