facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

अहमदाबाद की भागीदारी गिफ्ट सिटी की ट्रेडिंग में रही दमदार

अहमदाबाद, मुंबई के बाद मूल्य के लिहाज से शेयर बाजार गतिविधियों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बन गया है।

Last Updated- February 17, 2025 | 11:11 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र से अहमदाबाद की नजदीकी की वजह से इस शहर को शेयर बाजार की गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनने में मदद मिली है। दोनों बाजारों में सौदों की कुल वैल्यू में अहमदाबाद की भागीदारी लगातार तीसरे साल दो अंक में रहने की संभावना है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह भागीदारी वित्त वर्ष 2025 के दिसंबर तक 16.9 फीसदी तक थी जो वित्त वर्ष 2020 में महज 1.7 प्रतिशत थी। बीएसई के कुल कारोबार में यह बढ़कर 25.3 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2020 में मात्र 2.2 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बुलेटिनों से जुटाया गया है। शहर की पहचान निवेशकों के विशिष्ट क्लाइंट कोड और उनके लोकेशन से जुड़े डेटा के आधार पर की जाती है।

अहमदाबाद इस वजह से मुंबई के बाद मूल्य के लिहाज से शेयर बाजार गतिविधियों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बन गया है। वित्त वर्ष 2025 में एनएसई (वित्त वर्ष 2016 में 59.2 प्रतिशत) पर कुल कारोबार में मुंबई का योगदान 63.6 प्रतिशत और बीएसई (वित्त वर्ष 2016 में 56.3 प्रतिशत) पर 31.05 प्रतिशत रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज की संपत्ति प्रबंधन इकाई में इक्विटी और डेरिवेटिव के प्रमुख अंकित मंधोलिया का मानना है, ‘व्यक्तिगत कारोबारी के आधार पर अहमदाबाद की हिस्सेदारी लगभग 4 प्रतिशत (टर्नओवर के लिहाज से) है जो पिछले कुछ वर्षों से इतनी ही बनी हुई है।’

एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में नकदी बाजार में व्यक्तिगत कारोबार में अहमदाबाद की हिस्सेदारी एक दशक पहले की तुलना में कम रही जबकि दिल्ली जैसे अन्य शहरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने इसी अवधि में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है और एक दशक पहले जैसी स्थिति के समान ही मुंबई के बाद वह दूसरे स्थान पर है।

First Published - February 17, 2025 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट