सेंसेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर है। सेंसेक्स 452.78 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 59,011.15 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी बजट-डे के निचले स्तर से नीचे फिसला है। निफ्टी का बजट डे निचला स्तर 17,353.40 था। बाजार 4 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 200 DMA के नीचे फिसला है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट हावी है ।
गिरावट के साथ खुले बाजार
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 238.89 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 59,225.04, के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 69.10 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,396.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी टॉप गेनर
Bajaj Auto, Adani Enterprises, Infosys, Tech Mahindra और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप गेनर हैं।
निफ्टी टॉप लूजर
वहीं Britannia Industries, Cipla, Adani Ports, Asian Paints और Power Grid Corp टॉप लूजर हैं।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। ग्लोबल मार्केट की गिरावट का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगा। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट है, सेंसेक्स इस समय 59,351.58 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 17,465 के स्तर पर है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज, 27 फरवरी 2023 को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
SGX Nifty भी कमजोर खुला। फिलहाल ये इंडेक्स 17500 के नीचे है। एशिया में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी 1.4% तक फिसल गए हैं। इससे पहले यूरोप के बाजारों में FTSE, CAC, DAX समेत US मार्केट में DOW, NASDAQ भी लाल निशान में बंद हुए हैं।
घरेलू बाजार की नजर इस हफ्ते अमेरिका में बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर इंडेक्स के साथ वैश्विक रुझानों पर रहेगी। इसके अलावा मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े भी शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। बता दें कि शुक्रवार को बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 141 अंकों की गिरावट के साथ 59,463.93 पर और निफ्टी 45 अंक नीचे 17,465.80 पर बंद था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों को और बढ़ाने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सके और बीएसई सेंसेक्स करीब 142 अंक टूटकर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा निकासी और एचडीएफसी के दोनों शेयरो में बिकवाली के दबाव से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई सेंसेक्स तेज शुरुआत के बावजूद कारोबार के अंत में 141.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,463.93 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 17,465.80 पर बंद हुआ।