सेंसेक्स आज 75 अंकों की गिरावट के साथ 10,001 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में कारोबार के शुरु होने के थोड़ी ही देर बाद सूचकांक ने 10,092 का ऊपरी स्तर छू लिया और साथ ही 9995 के निचले स्तर पर भी पहुंच गया।
10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,031 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान ओएनजीसी 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 709 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 461 रुपये व 1332 रुपये पर आ गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 1.7 फीसदी लुढ़क कर 590 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एसीसी 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 501 रुपये पर आ गया और टीसीएस 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 504 रुपये पर आ गया, जबकि टाटा स्टील 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 227 रुपये पर पहुंच गया।
विप्रो और स्टरलाइट के शेयर 1.7 फीसदी चढे और इनके शेयर क्रमशः 254 रुपये व 276 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रैनबैक्सी 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 222 रुपये पर आ गया। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा पॉवर के शेयरों में 1 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 312 रुपये व 735 रुपये पर पहुंच गये।