1 बजकर 06 मिनट पर सेंसेक्स 38 अंकों की तेजी के साथ 9754 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का सूचकांक निफ्टी 8 अंक चढ़कर 2988 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम करीबन 9 फीसदी की मजबूती के साथ 175 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को 4.3 फीसदी की तेजी के साथ 51 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 4.2 फीसदी की तेजी रही और यह 87 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स का शेयर साढ़े तीन फीसदी चढकर 161 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा स्टील और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 3-3 फीसदी चढ़े और इनका शेयर भाव क्रमशः 215 रुपये व 228 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा पॉवर के शेयरों में 2.4 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 770 रुपये व 739 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी और इंफोसिस करीबन 1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1529 रुपये व 1125 रुपये पर आ गये। इसके अलावा ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी।
