facebookmetapixel
विकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगी

NSE में इन तीन शेयरों में बिकवाली का दबाव, निवेशकों को सतर्क रहने की ज़रूरत

आरती इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा और ट्रेंट में पिछले शुक्रवार को प्रमुख शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Last Updated- November 11, 2024 | 6:34 PM IST
Stock market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) डेटा के अनुसार, डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेड किए गए 178 शेयरों में से तीन स्टॉक्स – आरती इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा और ट्रेंट में पिछले शुक्रवार को प्रमुख शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, आरती इंडस्ट्रीज के नवंबर फ्यूचर्स में शुक्रवार को करीब 9% की गिरावट आई, साथ ही ओपन इंटरेस्ट (OI) में 22.5% की तेज वृद्धि हुई। इससे संकेत मिलता है कि इस स्टॉक में शॉर्ट पोजीशन बढ़ रही है।

इसी तरह, अरबिंदो फार्मा के फ्यूचर्स में 1.6% की गिरावट के साथ OI में करीब 11% की वृद्धि हुई, जबकि ट्रेंट के फ्यूचर्स में 3.2% की गिरावट के साथ OI में 9.3% का उछाल देखा गया।

ट्रेंट स्टॉक पर दबाव:

ट्रेंट का स्टॉक अक्टूबर में ₹8,345 के हाई पर पहुंचने के बाद से लगातार गिर रहा है और अब अपने हाई से 22% नीचे आ गया है। आमतौर पर, किसी स्टॉक में 20% से अधिक की गिरावट आने पर यह बुलिश से बियरिश ट्रेंड की ओर इशारा करता है।

महत्वपूर्ण स्तर:

नीचे की ओर जोखिम: 17.5%
सपोर्ट लेवल: ₹6,380 और ₹5,850
रजिस्टेंस लेवल: ₹6,635, ₹6,725, और ₹7,240

इस गिरावट और OI में बढ़त से यह संकेत मिलता है कि इन तीनों स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और निवेशकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। ट्रेंट का स्टॉक लगातार तीसरे दिन अपने 100-दिवसीय मूविंग एवरेज (100-DMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो मार्च 2023 के बाद से पहली बार है। तकनीकी चार्ट के अनुसार, जब तक स्टॉक ₹7,240 के स्तर से नीचे ट्रेड करता है, तब तक इसका रुझान मंदी का बना रह सकता है। इसके लिए मुख्य रेजिस्टेंस ₹6,635 (100-DMA) और ₹6,725 (20-सप्ताहिक मूविंग एवरेज) पर है।

नीचे की ओर, स्टॉक ₹6,380 और ₹5,850 के स्तरों पर अंतरिम सपोर्ट का टेस्ट कर सकता है, जबकि 200-DMA सपोर्ट ₹5,381 पर है।

Aurobindo Pharma:

मौजूदा प्राइस: ₹1,290
नीचे की ओर जोखिम: 25.4%
सपोर्ट लेवल: ₹1,273 और ₹1,245
रेजिस्टेंस स्तर: ₹1,440

Aurobindo Pharma का स्टॉक वर्तमान में अपने लंबे समय के 200-DMA समर्थन स्तर ₹1,273 के करीब ट्रेड कर रहा है। मार्च 2023 में इस स्तर को पार करने के बाद स्टॉक ने शानदार बढ़त दिखाई और ₹488 से बढ़कर सितंबर 2024 में ₹1,592 तक पहुंच गया।

मध्यम अवधि में, जब तक यह स्टॉक ₹1,440 के स्तर से नीचे ट्रेड करता है, इसका रुझान कमजोर बना रह सकता है। इसके अलावा, 100-DMA के नीचे ₹1,245 (50-सप्ताहीय मूविंग एवरेज) पर निकट समर्थन मौजूद है। यदि यह स्तर टूटता है और स्टॉक और नीचे ट्रेड करता है, तो यह ₹962 के आसपास 100-WMA समर्थन स्तर तक गिर सकता है।

Aarti Industries: गिरावट के बाद मंदी का रुझान

मौजूदा प्राइस: ₹436
नीचे जाने का जोखिम: 9.4%
रेजिस्टेंस स्तर: ₹462

अगस्त 2024 में अपने उच्च स्तर ₹765 से Aarti Industries के शेयर में अब तक 43% की गिरावट आई है। यह स्टॉक फिलहाल डेली और वीकली चार्ट पर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो कमजोर रुझान का संकेत है। लॉन्ग टर्म चार्ट के अनुसार, यह स्टॉक ₹395 के स्तर पर सपोर्ट पा सकता है। फिलहाल, जब तक स्टॉक ₹462 के रेजिस्टेंस स्तर से नीचे है, इसका रुझान कमजोर बना रहेगा। हालांकि, स्टॉक ओवरसोल्ड स्थिति में है, जिससे मौजूदा स्तर से कुछ रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है।

First Published - November 11, 2024 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट