facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

विदेशी बाजारों की बिकवाली से दबाव बना पर मेटल में चमक

Last Updated- December 07, 2022 | 10:40 AM IST

शेयर बाजार में गुरुवार का दिन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। चुनींदा शेयरों में खरीदारी और बिकवाली चलती रही।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आए बिकवाली के दबाव का असर घरेलू बाजार में भी दोपहर बाद देखा गया। सेंसेक्स सुबह 102 अंकों की गिरावट लेकर 13,862 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह पलटकर चढ़ने लगा और सेंसेक्स 14,047 पर पहुंच गया।

लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ने से यह एक बार फिर नीचे की ओर खिसकने लगा और दिन के उच्चतम स्तर से करीब 283 अंक नीचे पहुंच गया लेकिन कारोबार खत्म होने तक केवल 38 अंकों की गिरावट के साथ 13,926 अंकों पर बंद होने में कामयाब रहा जबकि निफ्टी करीब पांच अंक चढ़कर 4162 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो मेटल, सीमेंट और एविएशन को छोड़ सभी सेक्टर कमजोर पड़े।

सेंसेक्स के चढने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.5 फीसदी चढ़कर 154 रुपए पर रहा जबकि टाटा स्टील 3 फीसदी चढ़कर 699 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी 3 फीसदी चढ़कर 553 पर जा पहुंचा और अंबुजा सीमेंट्स 2.5 फीसदी मजबूत होकर 79 रुपए पर आ गया। रिलायंस इंफ्रा. 2.3 फीसदी चढ़कर 855 पर, डीएलएफ 1.8 फीसदी की मजबूती लेकर 458 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस कम्युनिकेशन्स भी 1-1 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में मारुति 3.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 568 पर और आईटीसी 2.3 फीसदी गिरकर 179 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा रिलायंस 1.7 फीसदी गिरकर 2044 पर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा मोटर्स 1.3-1.3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। अरिहंत कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश पलविया के मुताबिक शुक्रवार को भी बाजार में उतार चढाव बना रहेगा और निफ्टी में 4200 पर रेसिस्टेंस मिलेगा और इस स्तर के ऊपर शार्ट कवरिंग देखी जा सकती है।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल 281 करोड़ के टर्नओवर के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस में 211.70 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 191.70 करोड़, डीएलएफ में 185 करोड़ और मुंद्रा पोर्ट में 160.50 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.91 करोड़ शेयरों का वॉल्यूम आईएफसीआई में रहा। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 1.70 करोड़,  शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 10, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट