facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

सेबी बोर्ड नए ईएसजी ढांचे को देगा मंजूरी, 29 मार्च को होगी बैठक

Last Updated- March 24, 2023 | 11:24 PM IST
Sebi board to approve new ESG framework
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (SEBI) 29 मार्च को होने वाली अपनी आगामी बोर्ड बैठक में पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG) रेटिंग और खुलासों के बारे में नए ढांचे को अंतिम रूप देगा।

सेबी के बोर्ड द्वारा अगले वित्त वर्ष के लिए सालाना बजट को अंतिम रूप दिए जाने की भी संभावना है। यह बोर्ड बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सर्वोच्च न्यायालय ने बाजार नियामक को अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच दो महीने में पूरी करने और इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

अ​धिकारियों का कहना है कि नियामक का बोर्ड अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर भी चर्चा कर सकता है। सेबी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच पहले ही शुरू कर चुका है और वह शेयर कीमतों में हेरफेर और शॉर्ट-सेलिंग गतिवि​धि की जांच की जा रही है।

मौजूदा समय में, भारतीय उद्योग जगत ने क​थित बिजनेस रे​स्पोंसिबिलिटी ऐंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग (BRSR) ढांचे के तहत ईएसजी संबं​धित जानकारी का खुलासा किया है, क्योंकि चालू वित्त वर्ष से शीर्ष 1,000 कंपनियों के लिए यह अनिवार्य बनाया गया है। हालांकि इस डेटा के लिए ऑडिटिंग अनिवार्य नहीं है।

ज्यादा पारद​र्शिता लाने, निवेशक भरोसा बरकरार रखने और भ्रामक जानकारी के जो​​खिम को कम करने के लिए नियामक द्वारा सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टों की ऑडिटिंग अनिवार्य बनाए जाने की संभावना है।

वह ‘BRSR Core’ नाम से ईएसजी खुलासों का सीमित ढांचा पेश करने की भी योजना बना रहा है, जिसे प्रत्येक श्रेणी – ई, एस और जी के तहत प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (KPI) निर्धारित किए जाएंगे। बीआरएसआर कोर के लिए ढांचा, कंपनियों द्वारा रिपोर्टिंग के लिए प्रणाली निर्धारित कर सकता है और संबद्ध आंकड़े की पु​ष्टि भी कर सकता है।

इसके अलावा, सेबी ईएसजी रेटिंग और मानकों में भी बदलाव ला सकता है और उन्हें घरेलू परिवेश के अनुरूप बना सकता है, जिससे कि छोटे शहरों में रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिल सके। उद्योग के जानकारों का मानना है कि घरेलू संदर्भ जोड़ने से वै​श्विक संदर्भ में बड़ा अंतर नहीं आएगा। उनका मानना है कि भारतीय कंपनियों को कुछ सख्त मानकों पर अमल करना होगा, जिसके लिए सही समय पर डेटा शेयरिंग की जरूरत होगी।

इस बीच, सेबी द्वारा ईएसजी रेटिंग प्रदाताओं (ERP) के लिए पंजीकरण अनिवार्य बनाए जाने की संभावना है। मौजूदा समय में, ईआरपी किसी नियामकीय निरीक्षण के अधीन नहीं हैं, लेकिन प्रतिभूति बाजार के लिए लगातार सेवा मुहैया कराते हैं। यह एक ऐसा जो​खिम है जिसकी पहचान सेबी ने निवेशक सुरक्षा, पूंजी आवंटन को ध्यान में रखकर की है।

एक रेटिंग प्रदाता के प्रमुख का कहना है, ‘बाजार में रेटिंग प्रदाता को विश्वसनीयता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। ईएसजी क्षेत्र का भारत में पूरी तरह से विकास होना बाकी है और पंजीकरण की अनिवार्यता का पालन करना इस अवस्था में कठिन होगा। ऐसी कई इकाइयां सेवा मुहैया कराने के पात्र बनने में सक्षम नहीं होंगी। वै​श्विक तौर पर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनैशनल ईएसजी रेटिंग मुहैया कराती है, भले ही यह एक सूचकांक प्रदाता है।’

अक्सर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां ERP के तौर पर भी काम करती हैं।

First Published - March 24, 2023 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट