facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

शेयर बाजार में बड़े सुधार! SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में दी ढील, विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू

यह बैठक SEBI प्रमुख तुहिन कांता पांडे की अध्यक्षता में हुई, जो मार्च 2025 से इस पद पर हैं; यह उनकी तीसरी बोर्ड बैठक थी

Last Updated- September 12, 2025 | 7:21 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

SEBI Board Meeting 2025: शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI ने शुक्रवार को अपनी बोर्ड बैठक में कई बड़े सुधारों को मंजूरी दी। इन सुधारों का मकसद IPO नियमों को आसान करना, विदेशी निवेशकों के लिए निवेश की राह सरल करना और पब्लिक इश्यू में एंकर निवेशकों के लिए नया ढांचा तैयार करना है। यह बैठक SEBI प्रमुख तुहिन कांता पांडे की अध्यक्षता में हुई, जो मार्च 2025 से इस पद पर हैं। यह उनकी तीसरी बोर्ड बैठक थी।

SEBI ने बड़े कंपनियों के लिए IPO के न्यूनतम नियमों में ढील देने का फैसला किया। साथ ही, इन कंपनियों को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए ज्यादा समय देने की मंजूरी दी गई। इससे बड़ी कंपनियों को बाजार में उतरने में आसानी होगी।

Also Read: Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

SEBI ने विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय शेयर बाजार में हिस्सा लेना और आसान कर दिया। कम जोखिम वाले विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो एक्सेस की शुरुआत की गई है। इस कदम से नियमों का पालन करना आसान होगा और भारत निवेश के लिए और आकर्षक बनेगा।

साथ ही, SEBI ने IPO में एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन का ढांचा बदलने का फैसला किया। इससे वैश्विक फंड्स के लिए IPO को और आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है।

बाजार की बुनियादी संस्थाओं, जैसे स्टॉक एक्सचेंज, के लिए भी SEBI ने गवर्नेंस ढांचे में बदलाव को मंजूरी दी। अब इन संस्थानों को दो कार्यकारी निदेशक (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स) नियुक्त करने होंगे। इससे इनके संचालन पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी।

First Published - September 12, 2025 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट