Cement Stock To Buy: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (4 अक्टूबर) को लाल निशान में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) पर मजबूत आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी में स्थिर सुधार दर्ज किया है। इसमें लगातार तीसरी तिमाही में EBITDA प्रति टन 1,000 रुपये से ज्यादा रहा।
मोतीलाल ओसवाल ने अम्बुजा सीमेंट (AMBUJACEM) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 740 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। अम्बुजा सीमेंट के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 567.30 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, अंबुजा सीमेंट ने प्रॉफिटेबिलिटी में स्थिर सुधार दर्ज किया है। इसमें लगातार तीसरी तिमाही में EBITDA प्रति टन ₹1,000 से अधिक रहा। कंपनी का मजबूत प्रदर्शन स्थिर रियलाइजेशन (कीमतों से प्राप्त आय) और तिमाही आधार ऑपरेटिंग खर्च (Opex) में कमी के कारण संभव हुआ। इसके अलावा, ओरिएंट सीमेंट, पेनना सीमेंट और संगी सीमेंट ब्रांड्स का एसीसी और एसीईएम के साथ एकीकरण भी सकारात्मक रहा।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी उत्पादन क्षमता का लक्ष्य बढ़ाकर 15.5 करोड़ टन प्रति वर्ष कर दिया है। इसमें अलग-अलग संयंत्रों में डिबॉटलनेकिंग (क्षमता विस्तार) के जरिए 1.5 करोड़ टन की अतिरिक्त क्षमता जोड़ी जा रही है। हालांकि, कुछ चल रहे प्रोजेक्ट्स में देरी के कारण निष्पादन (execution) पर नजर रखना महत्वपूर्ण रहेगा।
अंबुजा सीमेंट्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट लाभ सालाना आधार पर चार गुना से अधिक होकर 2,302 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 496 करोड़ रुपये रहा था।
Also Read | Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोर
अंबुजा सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नेट लाभ में 1,697 करोड़ रुपये का आयकर के लिए किए गए प्रावधान को ‘पलटना’ शामिल है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 7,552 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,174 करोड़ रुपये हो गई। अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी विनोद बाहेती ने कहा कि यह तिमाही सीमेंट उद्योग के लिए उल्लेखनीय रही है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)