facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

AGR बकाया मामले में SC ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया झटका, VI का शेयर 19.60%, Indus Towers का करीब 9% लुढ़का

शीर्ष अदालत ने पिछले साल नौ अक्टूबर को कुछ दूरसंचार कंपनियों के प्रतिवेदनों पर गौर किया था। इनमें एजीआर बकाया मुद्दे पर उनकी याचिकाओं को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया था।

Last Updated- September 19, 2024 | 7:23 PM IST
Indus Towers

दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। उच्चतम न्यायालय ने वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल सहित कई कंपनियों की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें समायोजित सकल राजस्व (AGR) में कथित त्रुटियों को सुधारने का अनुरोध किया गया था।

इस फैसले के असर में बीएसई पर वोडाफोन आइडिया (VI) का शेयर 19.60 प्रतिशत टूटकर 10.38 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 22.15 प्रतिशत फिसलकर 52 हफ्तों के निचले स्तर 10.05 रुपये पर आ गया था। दूरसंचार टावर के परिचालन से जुड़ी इंडस टावर्स का शेयर भी 8.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 389.65 रुपये पर आ गया। दिन में एक समय यह 14.32 प्रतिशत फिसलकर 366.30 रुपये पर आ गया था।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने दूरसंचार कंपनियों की उस याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें सुधारात्मक याचिकाओं को खुली अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया था।

Also read: भारत 2030-31 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर: S&P

सुधारात्मक याचिका सर्वोच्च न्यायालय से राहत पाने का अंतिम जरिया होती है। इस पर आमतौर पर बंद कमरे में विचार किया जाता है, जब तक कि फैसले पर पुनर्विचार के लिए प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता।

शीर्ष अदालत ने पिछले साल नौ अक्टूबर को कुछ दूरसंचार कंपनियों के प्रतिवेदनों पर गौर किया था। इनमें एजीआर बकाया मुद्दे पर उनकी याचिकाओं को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया था। दूरसंचार कंपनियों ने अपनी याचिका में दूरसंचार विभाग की तरफ से एजीआर से संबंधित बकाया राशि की अंकगणितीय गणना में कथित त्रुटियों का जिक्र किया था।

First Published - September 19, 2024 | 7:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट