facebookmetapixel
Kotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा

बिस्किट, नूडल्स, कॉफी की बढ़ती सेल के बीच इन 4 Consumption Stocks में BUY की सलाह, 22% तक रिटर्न के टारगेट

Systematix ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स को बताया तेजी का अगला ट्रिगर, जानिए क्या है ग्रोथ का आधार

Last Updated- May 27, 2025 | 3:58 PM IST
Consumption Stocks

Systematix Institutional Equities की रिपोर्ट बताती है कि कंज्यूमर स्टेपल्स यानी रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में सिर्फ 6% की बढ़त हुई है। इसमें से वॉल्यूम यानी बिक्री की मात्रा लगभग 3% बढ़ी है। गांव और छोटे शहरों में बिक्री ठीक रही, लेकिन बड़े शहरों में खरीदारी कम हुई।

लोग छोटे और सस्ते पैक खरीद रहे हैं

ग्राहक अब छोटे और सस्ते पैक ज्यादा खरीद रहे हैं। इससे कंपनियों की बिक्री में थोड़ा फर्क पड़ा है। ओरल केयर जैसे प्रोडक्ट्स पर कंपनियां ज्यादा ऑफर दे रही हैं, जिससे उन्हें मुनाफा कम हुआ। पुराने तरीके से बिकने वाले सामान की तुलना में ऑनलाइन और बड़े दुकानों से बिक्री बढ़ रही है। साबुन, जूस, पेंट्स, डेंटल केयर और स्किन केयर की बिक्री कम हुई। लेकिन बिस्किट, नूडल्स, तेल, कॉफी, चॉकलेट, ठंडे पेय, मसाले, और बालों के तेल की बिक्री बढ़ी। चाय और डिटर्जेंट की बिक्री ठीक-ठाक रही। मारिको और टाटा कंज्यूमर ने अच्छी बिक्री और मुनाफा दिखाया।

Also Read | Realty Stock में बड़ा मौका! 40% रिटर्न का अनुमान, ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो; ₹569 तक जाएगा भाव

पेंट कंपनियों की मुश्किलें, बर्जर पेंट्स ने बढ़त बनाई

पेंट बनाने वाली कंपनियों की बिक्री कम रही। मजदूरों की कमी और सीमा के पास चल रहे विवाद का असर भी पड़ा। टॉप कंपनियों की आमदनी में गिरावट आई, लेकिन बर्जर पेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रिपोर्ट कहती है कि अगले तीन महीने भी बिक्री धीमी रह सकती है, खासकर गर्मी के प्रोडक्ट जैसे टैल्क पाउडर, जूस, ठंडे पेय, आइसक्रीम आदि की बिक्री पर असर होगा। लेकिन चाय, कॉफी और दवाओं की बिक्री में फायदा हो सकता है।

कच्चे सामान की कीमतें कम हो रही हैं

कुछ जरूरी सामान जैसे पाम ऑयल, गेहूं, कॉफी की कीमतें अब कम हो रही हैं। इससे कंपनियों को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं और पैक छोटा किया था, जिससे बिक्री पर असर पड़ा।

कौन से शेयरों में बन रहा निवेश का मौका?

Systematix Institutional Equities की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय शेयर बाज़ार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ऐसे हैं जिनकी कीमतें अभी भी ऐतिहासिक औसत से कम हैं, लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में इन स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट में ऐसे शेयरों को तरजीह दी गई है जिनमें तीन खास बातें हों — पहली, ये कंपनियां अपनी मुख्य कैटेगरी में दाम बढ़ाने की ताकत रखती हों; दूसरी, इनमें छोटे या स्थानीय कंपनियों से बाज़ार हिस्सेदारी छीनने की क्षमता हो; और तीसरी, इनके कारोबार में आगे बढ़ने की मजबूत संभावनाएं दिख रही हों।

रिपोर्ट के अनुसार कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर में मारिको (Marico) और GCPL (Godrej Consumer Products) को “BUY” की रेटिंग दी गई है। मारिको का मौजूदा भाव ₹712 है और इसका टारगेट प्राइस ₹815 तय किया गया है, जिससे इसमें करीब 14% रिटर्न की संभावना जताई गई है। वहीं GCPL का मौजूदा भाव ₹1285 है और टारगेट प्राइस ₹1420, यानी करीब 10% संभावित रिटर्न।

पेंट सेक्टर में रिपोर्ट ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) को पसंदीदा स्टॉक बताया है, जिसका अभी का भाव ₹548 है और टारगेट प्राइस ₹650। इसका मतलब है कि इसमें 19% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।

छोटे और मिडकैप स्टॉक्स की बात करें तो डोडला डेयरी (Dodla Dairy) को खास तौर पर चुना गया है। इसका मौजूदा भाव ₹1194 है जबकि टारगेट प्राइस ₹1455 रखा गया है, जिससे इसमें 22% तक के रिटर्न की उम्मीद की गई है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - May 27, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट