Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दो ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद मंगलवार (27 मई) को गिरावट देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस जैसी भारी भरकम कंपनियों के शेयर में गिरावट से बाजार नीचे आया। इससे पहले सोमवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 82 हजार के लेवल के पार बंद हुआ था।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने रियल्टी सेक्टर की कंपनी कोल्टे पाटिल डिवेलपर्स (Kolte-Patil Developers) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर लॉन्ग टर्म में 40% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
एंटिक ब्रोकिंग ने कोल्टे पाटिल डिवेलपर्स (Kolte-Patil Developers) पर अपनी खरीदार की सलाह को बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 569 रुपये कर दिया है। पहले यह 477 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कोल्टे पाटिल डिवेलपर्स (KPDL) ने FY25 की चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन में सुधार (14.8%) और रिकॉर्ड 2,430 करोड़ रुपये की सालाना कलेक्शन के साथ मजबूत नकदी फ्लो (₹8800 करोड़) दर्ज किया। हालांकि, कंपनी MMR प्रोजेक्ट्स को लेकर अप्रूवल में देरी के कारण FY25 में ₹3500 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले ₹2790 करोड़ की प्री-सेल्स ही कर पाई।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी फिलहाल ट्रांजिशन फेज में है और तब तक कोई नई लॉन्च/प्री-सेल्स गाइडेंस नहीं दे रही जब तक MMR पोर्टफोलियो पर स्पष्टता नहीं मिलती। ब्रोकरेज ने कंपनी की लॉन्ग टर्म संभावनाओं को देखते हुए FY27 तक प्री-सेल्स अनुमान ₹4800 करोड़ कर दिया हैं और टारगेट प्राइस ₹477 से बढ़ाकर ₹569 प्रति शेयर कर दिया है।
रियल्टी फर्म कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स का जनवरी-मार्च तिमाही में 66.29 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पुणे स्थित कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड ने एक साल पहले इसी अवधि में 26.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। नियामक फाइलिंग के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 723.20 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 527.71 करोड़ रुपये थी।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 109.33 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष 67.48 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में कुल आय बढ़कर 1,763.73 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 1,394.78 करोड़ रुपये थी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)