facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

Short term stocks: 3-4 हफ्तों में ही 19% तक रिटर्न देने को तैयार ये 3 धाकड़ स्टॉक्स! ब्रोकरेज बताए TGT, SL

Short term stocks: Axis Securities की ताजा रिपोर्ट में 3 धांसू शेयर, 3–4 हफ्ते में कर सकते हैं कमाल

Last Updated- May 27, 2025 | 2:19 PM IST
stocks to watch today

Short term stocks: मंगलवार को निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली। दोपहर के 1.29 बजे यह 24,823.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले दिन से 0.71% की गिरावट है। अब बाजार की नजर 25,000 से 25,200 के रेज़िस्टेंस पर है। एक्सिस सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर निफ्टी इस स्तर को पार करता है तो यह 25,500 तक पहुंच सकता है। लेकिन अगर यह नीचे की तरफ 24,400 से नीचे बंद होता है, तो इसमें और गिरावट हो सकती है, जो 24,200 तक जा सकती है।

तकनीकी संकेतकों की बात करें तो RSI (Relative Strength Index) और Stochastic जैसे इंडिकेटर्स थोड़ा सतर्क रुख दिखा रहे हैं। इसका मतलब है कि बाजार कुछ समय के लिए सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हो सकता है या मुनाफावसूली हो सकती है।

बैंक निफ्टी में भी रहेगी सीमित हलचल

बैंक निफ्टी में भी हलचल देखने को मिली। यह 0.42% की गिरावट के साथ 55,339 पर ट्रेड कर रहा था। वीकली चार्ट पर ‘Doji’ कैंडल बना है, जो बताता है कि निवेशक थोड़े कंफ्यूज हैं – न तेज़ी दिख रही है, न गिरावट। बैंक निफ्टी अभी एक ‘बुलिश फ्लैग’ पैटर्न में ट्रेड कर रहा है, यानी थोड़े समय की सुस्ती के बाद इसमें दोबारा तेज़ी आ सकती है। अगर यह 55,500 के ऊपर जाता है तो 56,000 से 56,500 तक की बढ़त संभव है। लेकिन अगर यह 55,000 के नीचे फिसलता है, तो इसमें 54,000 तक की गिरावट देखी जा सकती है। RSI और Stochastic दोनों ही अभी एक जगह टिके हुए हैं, जिससे पता चलता है कि बाजार को किसी बड़ी खबर या संकेत का इंतज़ार है।

Also Read: ₹200 तक जाएगा ये Defence Stock! 1 महीने में 40% भागा; ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही टाइम

इन सबके बीच एक्सिस सिक्योरिटीज़ के अनुसार ये 3 शेयर 3-4 हफ्तो में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं-

1. HDFC लाइफ इंश्योरेंस (CMP: ₹780)

BUY: ₹770–756 | स्टॉप लॉस: ₹740 | टारगेट: ₹809–₹828 | संभावित रिटर्न: 6%–9%

इस शेयर ने अपने चार्ट पर एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है। Rounded Bottom पैटर्न के ऊपर बंद होना दर्शाता है कि इसमें अब ऊपर की तरफ़ मूवमेंट आ सकता है। ट्रेंडलाइन के ऊपर ट्रेड करना और RSI का पॉजिटिव रहना भी तेज़ी का संकेत है। अगर बाज़ार ठीक रहा तो यह शेयर 828 रुपये तक पहुंच सकता है।

2. JK लक्ष्मी सीमेंट (CMP: ₹887)

BUY: ₹884–868 | स्टॉप लॉस: ₹813 | टारगेट: ₹1,000–₹1,040 | संभावित रिटर्न: 14%–19%

इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ महीनों से जो गिरावट वाला पैटर्न (Falling Channel) बना रखा था, उसे तोड़ दिया है। अब यह ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही RSI इंडिकेटर ने भी पॉजिटिव सिग्नल दिया है। इसका मतलब है कि इसमें अगले कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

Also Read: ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर कैंसल होते ही इस Auto Stock को बेचने की लगी होड़, 12% से ज्यादा टूटा; मूवमेंट पर रखें नजर

3. आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (CMP: ₹2,170)

BUY: ₹2,185–2,143 | स्टॉप लॉस: ₹1,999 | टारगेट: ₹2,494–₹2,550 | संभावित रिटर्न: 15%–18%

यह स्टॉक अब तेज़ी के संकेत दे रहा है। 61.8% फिबोनाच्ची लेवल के पास से मजबूत तरीके से उभरा है और एक बड़ा ट्रायंगल पैटर्न भी ऊपर की ओर ब्रेक किया है। RSI इंडिकेटर भी अब पॉजिटिव है। अगर बाजार का साथ मिला, तो यह शेयर 2,550 रुपये तक जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - May 27, 2025 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट