facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बाजार में गिरावट के बावजूद चट्टान की तरह खड़ा रहा Defence Stock! 15% चढ़ गया भाव; ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लें, ₹200 तक जाएगा शेयर

Defence Stock to Buy: चॉइस ब्रोकिंग ने शेयर पर अपनी रेटिंग को 'BUY' पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है।

Last Updated- May 27, 2025 | 2:51 PM IST
Defence Stock

Defence Stock to buy: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयर मंगलवार (27 मई) को बाजार में कमजोर रुख के बावजूद 15 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डिविडेंड की घोषणा के चलते आई है। अपोलो माइक्रो ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड देने का भी संकेत दिया था। इसके बाद से शेयर में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद अपोलो माइक्रो के शेयर बीएसई पर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 159.80 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

शेयर में जारी तेजी के बीच अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (APOLLO) पर ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने खरीदारी की सलाह को बनाए रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 45 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Also Read: ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर कैंसल होते ही इस Auto Stock को बेचने की लगी होड़, 12% से ज्यादा टूटा; मूवमेंट पर रखें नजर

Apollo Micro Systems: टारगेट प्राइस ₹200| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर ही बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है। पहले यह 156 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 45% का अपसाइड दे सकता है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर सोमवार को 139 रुपये पर बंद हुए।

स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह एक हफ्ते में करीब 15 प्रतिशत चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में करीब 40% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर 34.16% और छह महीने में 62.26% दौड़ा है। एक साल में स्टॉक ने 38.73%, दो साल में 340.94% और पांच साल में 1800% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,715.34 करोड़ रुपये है।

Also Read: जल्दी मॉनसून से बदला बाजार का रुख! ये 5 FMCG Stocks ब्रोकरेज की पसंद, सस्ती वैल्यूएशन पर खरीदारी की सलाह

Apollo Micro Systems: ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग?

1. ब्रोकरेज का कहना है कि आईडीएल एक्सप्लोसिव्स को खरीदने के साथ अपोलो माइक्रो सिस्टम्स रणनीतिक रूप से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में भारी संभावनाओं को भुनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह कदम कंपनी को एक सीमित दायरे वाली डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से एक टियर-1 डिफेंस OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) बनने की ओर लेकर जाएगा।

2. चॉइस ब्रोकिंग ने कहा कि कंपनी को भारत के उच्च बाधाओं वाले विस्फोटक और गोला-बारूद बाजार में प्रवेश मिल रहा है। अगले 5 वर्षों में इसका कुल संभावित बाजार (TAM) 25,000 से 30,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

3. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक 615 करोड़ रुपये है। यह FY25 की अनुमानित आय का लगभग 1.1 गुना है। इसके मार्च 2026 तक FY25 के राजस्व के 3.3 गुना तक पहुंचने की उम्मीद है। आगामी ऑर्डर पाइपलाइन में अंडरवाटर हथियार प्रणाली, स्वदेशी मिसाइल प्रोग्राम जैसे QRSAM, ASTRA और Akash-NG और टॉरपीडो व माइंस के स्केलेबल उत्पादन के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। ये कंपनी के लिए बहुवर्षीय विकास की स्पष्ट संभावनाएं बनाती हैं।

Also Read: ₹7 लाख करोड़ डिफेंस बजट की खबरों के बीच Defence Stocks में उछाल, 3 महीने में दोगुने तक चढ़े शेयर

Apollo Micro Systems: Q4 में 8% बढ़ा मुनाफा

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 13.96 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 23% घट गया। दिसंबर तिमाही में यह 18.23 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 161.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 135.44 करोड़ रुपये था।

इस बीच, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 28 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश पर विचार किया जाएगा। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगा।

First Published - May 27, 2025 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट