facebookmetapixel
Nobel Prize की घोषणा आज से, जानें कब किस श्रेणी का विजेता होगा घोषितQ2 में दिख रही दमदार ग्रोथ, ब्रोकरेज बोले – खरीद लो ये FMCG शेयर, 22% तक रिटर्न संभव!अधिक PF कटौती हुई? अब बढ़ी पेंशन पाने का रास्ता खुला, HC ने सुनाया ये फैसलासितंबर में सर्विस PMI घटकर 60.9 पर, कमजोर वै​श्विक मांग का दिखा असरसितंबर में प्रमोटरों ने 5 शेयरों में स्टेक बेचा! टेक्निकल चार्ट के जरिए समझें कि अब कैसे करें ट्रेडिंगBihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 बजे53% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में BUY का मौका, मिराए एसेट शेयरखान ने दी सलाहTata Steel को भेजा गया ₹2,410 करोड़ का डिमांड लेटर, जानें कंपनी ने क्या कहाPace Digitek IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, ₹227 पर लिस्ट हुए शेयरHDFC Bank Share: 15% तक रिटर्न दे सकता है शेयर, Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; बताई ये 3 बड़ी वजह

₹2000 तक पहुंच सकता है दिग्गज Realty स्टॉक! FY25 में 531% का धमाकेदार मुनाफा, ICICI; Motilal Oswal और Nuvama ने दी ‘BUY’ रेटिंग

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के बाद रियल्टी कंपनी के शेयर को ‘खरीदने’ की सिफारिश की है।

Last Updated- May 20, 2025 | 9:10 AM IST
Sunteck Realty Stock

Stock to buy: वैश्विक बाजारों में सेंटीमेंट कमजोर रहने और हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (19 मई) को गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बाजार में बिकवाली के बावजूद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक लाभ में रहा और यह 2.25 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के बाद Signature Global (India) लिमिटेड के शेयर को ‘खरीदने’ की सिफारिश की है। सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर सोमवार (19 मई) 1252.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस संकेत देते हैं कि शेयर मौजूदा कीमत से 60% तक बढ़ सकता है।

Signature Global (India) पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस: ₹1,996| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,996 रुपये कर दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 60% का अपसाइड दिखा सकता है। सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर सोमवार (19 मई) 1252.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2021 से 2025 के बीच 57% की कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ बिक्री बुकिंग दर्ज की है। किफायती और मध्यम आय वर्ग के हॉउसिंह परियोजनाओं के जरिये इसमें मुख्य रूप से वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹10,290 करोड़ की बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹12,500 करोड़ की बिक्री बुकिंग का मार्गदर्शन दिया गया है, जो 20% की वृद्धि को दर्शाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मध्यम अवधि में 20% की CAGR बनाए रखने का है। वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच ₹45,000 करोड़ की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) वाली मजबूत प्रोजेक्ट लॉन्च पाइपलाइन के साथ हमारा अनुमान है कि सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2026 में ₹13,000 करोड़ और वित्त वर्ष 2027 में ₹14,700 करोड़ तक पहुंच सकती है।

Also Read: Railway Company: Q4 2025 में मिलने वाला है बोनस और डिविडेंड! नतीजों की तारीख भी फिक्स

Signature Global पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,760| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने भी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,760 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 40% अपसाइड दे सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “वित्त वर्ष 2025 के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने 79 लाख वर्ग फीट का विस्तार किया। इसमें सेक्टर 37डी में 52 लाख वर्ग फीट और गुड़गांव के सेक्टर 71 में 27 लाख वर्ग फीट शामिल है। यह तीन माइक्रो मार्केट्स यानी सेक्टर 71, सेक्टर 37 डी और सोहना में समेकन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखता है।”

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सिग्नेचर ग्लोबल कई प्रीमियम परियोजनाएं शुरू करने के लिए तैयार है और वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक हर साल इसकी बुकिंग में 31% की वृद्धि होने की उम्मीद है।

Signature Global पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹1,456| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,456 रुपये कर दिया है। ऐसे में स्टॉक लॉन्ग टर्म में 18% का अपसाइड दिखा सकता है।

Also Read: ₹2 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक वाला Defence PSU Stock उड़ने को तैयार! ब्रोकरेज बोले-खरीदो, अभी है अपसाइड बाकी

FY25 में 531% बढ़ गया Signature Global का मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल की प्री-सेल्स ₹10,290 करोड़ तक पहुंच गई। यह सालाना आधार पर 42% की मजबूत वृद्धि दर्शाती है। ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 2,500 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 102% की प्रभावशाली वृद्धि है। कंपनी ने एक मजबूत लाभ भी दर्ज किया। बीते वित्त वर्ष कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स बढ़कर 101 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 16 करोड़ से 531% की बड़ी उछाल है, जो इसके व्यवसाय और प्रदर्शन की मजबूती को दर्शाता है।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रीमियम और मध्यम आय वाले क्षेत्रों पर कंपनी के रणनीतिक जोर के साथ-साथ बाजार के रुझानों का अनुमान लगाने की क्षमता ने वित्त वर्ष 2025 में महत्वपूर्ण वृद्धि में मदद की है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 20, 2025 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट