facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

Closing Bell: शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, इन 3 वजहों से आई गिरावट; Sensex 873 अंक टूटा, Nifty 24,684 पर बंद

Stock Market: बाजार में आज सभी के सभी 13 सेक्टर गिरावट में रहे। निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- May 20, 2025 | 3:53 PM IST
Stock market
Representative Image

Stock Market Closing Bell, May 20: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (20 मई) को हरे निशान में खुलने के बाद बड़ी गिरावट लेते हुए लाल निशान में बंद हुआ। इसी के साथ मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी-50 और सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे भारी भरकम वाले शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार में गिरावट गहरा गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 57 अंक की बढ़त लेकर 82,116.17 अपर ओपन हुआ। सोमवार को यह 82,059.42 पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में यह 872.98 अंक या 1.06% की गिरावट लेकर 81,186.44 पर था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भी आज मजबूती के साथ 24,996.20 अंक पर ओपन हुआ। बाद में बिकवाली बढ़ने से यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में यह 261.55 अंक या 1.05% गिरकर 24,683.90 पर क्लोज हुआ।

बाजार में चौतरफा बिकवाली, निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा गिरा 

बाजार में आज सभी के सभी 13 सेक्टर गिरावट में रहे। निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी वजह ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, एमएंडएम और भारत फोर्ज में बिकवाली रही। इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई।

Also Read | ₹225 से ₹300 तक जाएगा ये Bank Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दमदार Q4 रिजल्ट के बाद भरेगा उड़ान

शेयर बाजार में मंगलवार, 20 मई को गिरावट की वजह?

1. अमेरिकी बाजारों से जुड़े फ्यूचर्स आज गिरावट में रहे। इससे संकेत मिलता है कि आज बाद में वॉल स्ट्रीट पर व्यापार कमजोर रहने की संभावना है। डॉव जोन्स फ्यूचर्स 0.14 प्रतिशत, एसएंडपी500 वायदा 0.28 प्रतिशत और नैस्डैक वायदा 0.36 प्रतिशत नीचे था।

2. भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस (कोविड-19) के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। हालांकि मामले अभी भी खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने निवेशकों को चौंका दिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, 19 मई तक भारत में देश भर में 257 सक्रिय केस दर्ज किए गए।

3. चाइना ने अर्थव्यवस्था को सहायता देने के लिए 1-वर्षीय ऋण प्राइम दर को 3.1 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही 5-वर्षीय ऋण प्राइम दर को 3.6 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। यह ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के साथ व्यापार तनाव के कारण पहले से ही सुस्त पड़ी चीनी वृद्धि के पटरी से उतरने का खतरा है।

एशिया बाजारों में आज मजबूती

एशिया बाजारों में आज मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.05% और टॉपिक्स 0.72% ऊपर रहा। कोरिया का कोस्पी 0.34% और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.77% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निवेशक चीन की ब्याज दरों में कटौती और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक (RBA) की दर नीति पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

चीन ने मंगलवार को अपने 1-वर्षीय लोन प्राइम रेट (LPR) को 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया, जबकि 5-वर्षीय LPR को 3.6 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत किया गया। यह अक्टूबर के बाद पहली बार है जब दरों में कटौती की गई है। इस कदम का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है, जो मौजूदा समय में व्यापारिक तनावों के कारण दबाव में हैं।

घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजरें कंपनियों के चौथी तिमाही (Q4) नतीजों पर टिकी हुई हैं। इसके अलावा, चीन की नीतिगत घोषणाएं, वैश्विक संकेत और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां भी आज के बाजार मूवमेंट को प्रभावित कर सकती हैं।

Also Read: Stocks To Watch Today: Reliance Power से लेकर BEL तक, आज बाजार में इन 10 कंपनियों पर रखें नजl

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को हल्की बढ़त देखने को मिली। प्रमुख इंडेक्स S&P 500 में 0.09 प्रतिशत की तेजी आई, जो लगातार छठा दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, टेक्नोलॉजी आधारित इंडेक्स नैस्डैक में मामूली 0.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें यूनाइटेडहेल्थ के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी बड़ी भूमिका निभाई।

कल कैसी थी Share Market की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार, 19 मई को कमजोरी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर रुझान और ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली की वजह से बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव जारी रहा। खासकर रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। हालांकि बैंकिंग शेयरों में मजबूती ने गिरावट को ज्यादा गहराने से रोके रखा।

बीएसई का सेंसेक्स 30 शेयरों के साथ हल्की बढ़त में खुला था, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में चला गया। दिन के पहले हिस्से में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन बाद में बिकवाली हावी रही। अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33% गिरकर 82,059.42 पर बंद हुआ।

Watch Video: Share Market: फिर क्यों गिरा बाजार? IT Shares में क्या हुआ? 

एनएसई का निफ्टी-50 भी करीब 25,000 के ऊपर सपाट स्तर पर खुला और दिनभर इसी दायरे में बना रहा। लेकिन आखिर में इसमें भी कमजोरी आई और यह 74.95 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,944.85 पर बंद हुआ।

First Published - May 20, 2025 | 8:01 AM IST

संबंधित पोस्ट