Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के शेयर मंगलवार (20 मई) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के चलते आई है। बैंक ने सोमवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा सालाना पर 13 फीसदी बढ़कर 513.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 456 करोड़ रुपये था।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद करूर वैश्य बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक को स्माल और मीडियम कैप (SMID) प्राइवेट सेक्टर बैंकों में टॉप पिक बनाया है।
एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने करूर वैश्य बैंक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर आगे चलकर निवेशकों को 33% का अपसाइड दे सकता है। करूर वैश्य बैंक के शेयर सोमवार को 225 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि करूर वैश्य बैंक (KVB) ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। Q4 में 513.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1.7 फीसदी का बेस्ट रिटर्न ऑन एसेट (RoA) दर्ज किया। यह उपलब्धि बेहतर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी और नियंत्रित क्रेडिट लागत के कारण संभव हुई है।
ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी भी मजबूत बनी हुई है। स्लिपेज केवल 1% और GNPA/NNPA अनुपात क्रमशः 0.8% और 0.2% पर रहा। बैंक का टारगेट उद्योग से 200 बेसिस पॉइंट अधिक क्रेडिट ग्रोथ हासिल करना है। जबकि नीति दरों में कटौती के चलते मार्जिन 3.7-3.75% तक सीमित रह सकता है। FY26–28 के दौरान बैंक से 1.6-1.7% RoA और 16–18% RoE की उम्मीद है। ऐसा बेहतर एसेट क्वालिटी, कैपिटल और प्रावधान सुरक्षा तथा स्थिर प्रबंधन के कारण संभव माना जा रहा है।
करूर वैश्य बैंक के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। दो हफ्ते में शेयर 8.42% चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में 2.49% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर करीब 4.20% और छह महीने में 5.09% चढ़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 15.36% और दो साल में 117.10% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 246.15 रुपये और 52 वीक्स लो 165.15 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 18,243.14 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)