facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

₹225 से ₹300 तक जाएगा ये Bank Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दमदार Q4 रिजल्ट के बाद भरेगा उड़ान

Bank Stock: एमके ग्लोबल बैंक पर अपनी BUY सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 33% का अपसाइड दे सकता है।

Last Updated- May 20, 2025 | 3:28 PM IST
Eternal Share price, Zomato Share price
Karur Vysya Bank share price

Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के शेयर मंगलवार (20 मई) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के चलते आई है। बैंक ने सोमवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा सालाना पर 13 फीसदी बढ़कर 513.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 456 करोड़ रुपये था।

ALSO READ: बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद करूर वैश्य बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक को स्माल और मीडियम कैप (SMID) प्राइवेट सेक्टर बैंकों में टॉप पिक बनाया है।

Karur Vysya Bank: टारगेट प्राइस ₹300| रेटिंग BUY| अपसाइड 33%|

एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने करूर वैश्य बैंक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर आगे चलकर निवेशकों को 33% का अपसाइड दे सकता है। करूर वैश्य बैंक के शेयर सोमवार को 225 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि करूर वैश्य बैंक (KVB) ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। Q4 में 513.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1.7 फीसदी का बेस्ट रिटर्न ऑन एसेट (RoA) दर्ज किया। यह उपलब्धि बेहतर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी और नियंत्रित क्रेडिट लागत के कारण संभव हुई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी भी मजबूत बनी हुई है। स्लिपेज केवल 1% और GNPA/NNPA अनुपात क्रमशः 0.8% और 0.2% पर रहा। बैंक का टारगेट उद्योग से 200 बेसिस पॉइंट अधिक क्रेडिट ग्रोथ हासिल करना है। जबकि नीति दरों में कटौती के चलते मार्जिन 3.7-3.75% तक सीमित रह सकता है। FY26–28 के दौरान बैंक से 1.6-1.7% RoA और 16–18% RoE की उम्मीद है। ऐसा बेहतर एसेट क्वालिटी, कैपिटल और प्रावधान सुरक्षा तथा स्थिर प्रबंधन के कारण संभव माना जा रहा है।

Karur Vysya Bank Share History

करूर वैश्य बैंक के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। दो हफ्ते में शेयर 8.42% चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में 2.49% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर करीब 4.20% और छह महीने में 5.09% चढ़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 15.36% और दो साल में 117.10% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 246.15 रुपये और 52 वीक्स लो 165.15 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 18,243.14 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 20, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट