facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking और Nuvama Institutional Equities ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट्स जारी की हैं।

Last Updated- May 20, 2025 | 2:16 PM IST
Stock Market Today

शेयर बाज़ार में जहां एक तरफ बड़ी कंपनियों की चाल सुर्खियां बटोर रही है, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी ब्रोकरेज हाउसों की पैनी नज़र बनी हुई है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों के ज़रिए बाज़ार का ध्यान खींचा है और आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जता रही हैं। इसी कड़ी में ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking और Nuvama Institutional Equities ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट्स जारी की हैं।

Antique ने Arvind Fashions और Mold-Tek Packaging पर अपना पॉजिटिव आउटलुक रखा है, जहां उन्होंने इन कंपनियों की रणनीतिक मजबूती, ब्रांड पोर्टफोलियो, लागत नियंत्रण और विस्तार योजनाओं की सराहना की है। दूसरी तरफ, Nuvama ने Amber Enterprises, Kalpataru Projects और Zen Technologies को लेकर लंबी अवधि के लिए आशाजनक संभावनाएं जताई हैं। इन रिपोर्ट्स में सिर्फ वर्तमान फाइनेंशियल परफॉरमेंस ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की रणनीतियों और संभावित ग्रोथ पर भी फोकस किया गया है। आइए समझते हैं इन कंपनियों की मौजूदा स्थिति और ब्रोकरेज हाउसों की राय।

Also Read: Stock Market Today: ऑटो, बैंक और फार्मा स्टॉक में गिरावट से फिसला बाजार, Sensex 600 अंक टूटा; Nifty 24,800 के नीचे

अरविंद फैशंस: नए स्टोर और प्रीमियम प्रोडक्ट्स से ग्रोथ की तैयारी

ब्रोकरेज: Antique Stock Broking
करेंट प्राइस: ₹458
टारगेट प्राइस: ₹672
संभावित रिटर्न: 47%

अरविंद फैशंस ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के रेवेन्यू में 9% और EBITDA में 17% की बढ़त हुई है। मुनाफे में यह उछाल बेहतर चैनल मिक्स, डिस्काउंटिंग में कमी और लागत पर नियंत्रण के चलते आया है। कंपनी ने FY25 में कुल 46 नए स्टोर खोले और अगले साल लगभग 15% और रिटेल स्पेस बढ़ाने की योजना है, जो ज़्यादातर FOFO (Franchise Owned Franchise Operated) मॉडल से होगा।

अरविंद अपने ‘पावर ब्रांड्स’ को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, जिसमें इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, प्रीमियम रेंज और बेहतर मार्केटिंग शामिल हैं। Antique ने कंपनी की FY26 और FY27 की कमाई के अनुमान थोड़े बढ़ाते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

मोल्ड-टेक पैकेजिंग: अब पेंट ही नहीं, फार्मा और फूड से भी उम्मीद

ब्रोकरेज: Antique Stock Broking
करेंट प्राइस: ₹565
टारगेट प्राइस: ₹750
संभावित रिटर्न: 33%

मोल्ड-टेक ने FY25 में वॉल्यूम, रेवेन्यू और EBITDA में हल्की बढ़त दर्ज की, लेकिन मुनाफा 9% घट गया। इसकी वजह थी पेंट सेगमेंट की धीमी ग्रोथ और पिछले कुछ सालों में किए गए भारी कैपेक्स (₹4,200 करोड़) से जुड़ा खर्च। हालांकि अब कंपनी को उम्मीद है कि FY26 से ग्रोथ तेज़ होगी। EBITDA/किलो बढ़ रहा है और फूड व फार्मा सेगमेंट में मांग बढ़ रही है। फार्मा से कंपनी को FY25 में ₹11 करोड़ की कमाई हुई और FY26 में यह ₹30–35 करोड़ तक पहुंच सकती है। Antique को भरोसा है कि FY25-27 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफा क्रमश: 15%, 20% और 29% की दर से बढ़ेंगे। इसलिए उन्होंने टारगेट प्राइस ₹750 तक बढ़ाया है।

Also Read: ₹2000 तक पहुंच सकता है दिग्गज Realty स्टॉक! FY25 में 531% का धमाकेदार मुनाफा, ICICI; Motilal Oswal और Nuvama ने दी ‘BUY’ रेटिंग

एम्बर एंटरप्राइजेज: RAC सेक्टर में दबदबा, इलेक्ट्रॉनिक्स से नई रफ्तार

ब्रोकरेज: Nuvama
करेंट प्राइस: ₹6,252
टारगेट प्राइस: ₹7,980
संभावित रिटर्न: 28%

Amber ने Q4FY25 में शानदार प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू 34%, EBITDA 33% और PAT 23% बढ़ा है। कंपनी का RAC (Room Air Conditioner) सेगमेंट में मार्केट शेयर 27% हो गया है और FY26 में इंडस्ट्री से 10–12% ज़्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन भी तेज़ी से बढ़ रहा है (FY25 में 82% ग्रोथ), जिसमें ऑटो, डिफेंस और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स शामिल हैं। FY26 में भी 30–40% ग्रोथ की संभावना जताई गई है। FY26 की EPS में थोड़ी कटौती के बावजूद Nuvama ने BUY रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट ₹7,980 रखा है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स: भारत और मिडल ईस्ट में इन्फ्रास्ट्रक्चर बूम का फायदा

ब्रोकरेज: Nuvama
करेंट प्राइस: ₹1,116
टारगेट प्राइस: ₹1,322
संभावित रिटर्न: 18%

Q4FY25 में कल्पतरु का कंसॉलिडेटेड PAT ₹218 करोड़ रहा, जो अनुमान से थोड़ा कम है क्योंकि टैक्स रेट बढ़ा हुआ था। हालांकि स्टैंडअलोन नतीजे काफी मजबूत हैं। PAT 61% बढ़कर ₹242 करोड़ हुआ। FY26 में कंपनी को ₹26,000–28,000 करोड़ के ऑर्डर बुक की उम्मीद है और भारत–मिडल ईस्ट में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर में आने वाले कैपेक्स बूम से ज़बरदस्त फायदा हो सकता है। इस आधार पर Nuvama ने FY26/27 के प्रॉफिट अनुमान बढ़ाते हुए टारगेट ₹1,322 तय किया है।

ज़ेन टेक्नोलॉजीज़: डिफेंस ट्रेनिंग के क्षेत्र में जबरदस्त ऑर्डर बुक

ब्रोकरेज: Nuvama
करेंट प्राइस: ₹1,885
टारगेट प्राइस: ₹2,170
संभावित रिटर्न: 15%

Zen ने Q4FY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और पूरे साल की गाइडेंस को भी पार किया है। तिमाही में कंपनी को ₹170 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जिससे ऑर्डर बुक अब ₹690 करोड़ हो गई है। आने वाले वर्षों में ₹6,000 करोड़ से ज़्यादा की कुल कमाई और 35% ऑपरेटिंग मार्जिन की गाइडेंस दी गई है। कंपनी R&D में भी निवेश बढ़ा रही है और H1FY26 में ₹650 करोड़ के नए ऑर्डर की उम्मीद है। भले ही FY26 थोड़ा धीमा रह सकता है, लेकिन FY27 से ज़बरदस्त ग्रोथ की उम्मीद है। Nuvama ने टारगेट ₹2,170 तय करते हुए BUY रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - May 20, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट