facebookmetapixel
Explainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयर

रैनबैक्सी: फाइजर से सुलह

Last Updated- December 07, 2022 | 6:41 AM IST

रैनबैक्सी के  निवेशकों ने डायची सान्क्यो के द्वारा कंपनी की खरीद को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी है और अब इन निवेशकों के पास विकल्प होगा कि वे इस स्टॉक की बिक्री 737 रु की आर्कषक कीमत पर कर सके।


फाइजर से एक जेनेरिक दवा के मामले में चल रही तकरार से सुलटने से कंपनी के स्टॉक के मूल्य में निश्चित रुप से बढ़त होगी। हालांकि शेयर होल्डर इस बात से हैरान होंगे कि अब तक उन्हें फाइजर से कोई एकमुश्त भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है।

कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2008 में अनुमानित प्रति शेयर आय से 26 गुना के आर्कषक मूल्य पर हो रहा है। यह सेसेंक्स के कारोबार से भी ज्यादा है क्योंकि उसका कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 15 गुना के स्तर पर हो रहा है।

अब इस बात पर रैनबैक्सी संतोष कर सकती है कि वह अपनी लिप्टर जेनेरिक की लॉचिंग नवंबर 2011 तक अमेरिका और कनाडा के दवा बाजार में कर सकती है और अब उसके सामने किसी भी प्रकार की न्यायालीय बाधा भी नहीं है। इस सब वजहों से कंपनी के स्टॉक में वर्तमान स्तर 598 रुपये से आगे की वृध्दि भी देखी जा सकती है।

हालांकि इस कंपनी के स्टॉक में पिछले तीन महीनों के दौरान तेज वृध्दि देखी गई थी लेकिन भविष्य में कंपनी के स्टॉक के मूल्यों में री-रेटिंग देखी जा सकती है। इसकी वजह है कि कंपनी को नई दवा को अमेरिका के दवा बाजार में 180 दिनों की मोहलत मिली है। कंपनी को इस दवा की लॉचिंग से वित्त्तीय वर्ष 2001 से ही फायदा होना शुरु होगा और पूरा प्रभाव तो वित्त्तीय वर्ष 2012 के बाद ही देखा जा सकेगा।

हालांकि कंपनी इस स्थिति से बच भी सकती है यदि कंपनी की तीन उत्पादों लिप्टर, कैड्यूयेट और क्विनाप्रिल की अगले छ: महीनों में अनुमानित बिक्री 1.5 अरब डॉलर केकरीब रहती है। हालांकि कंपनी यह राजस्व प्राप्त करेगी इस बात में संदेह लगता है क्योंकि जब कंपनी की लिप्टर मार्च 2010 केकरीब अमेरिकी दवा बाजार में प्रवेश करेगी तब तक मुख्य दवाओं के पेटेंट खत्म हो चुके होंगे।

हालांकि फाइजर केदवाओं की लॉचिंग में 2016 तक की देरी हो सकती है क्योंकि कंपनी को अभी तक दवाओं की लाँचिंग में संघर्ष करना पड़ रहा है। रैनबैक्सी को वित्त्तीय वर्ष 2010 में 13,300 करोड़ के टॉपलाइन ग्रोथ केलगभग पहुंचना चाहिए जिसमें लिप्टर की बिक्री करीब 2,600 करोड़ केकरीब होगी। कंपनी का कुल लाभ 3,500 करोड़ के करीब रहना चाहिए। हालांकि कंपनी अभी भी दवा के लॉचिंग की तारीख बदल सकती है।

कंपनी वित्त्तीय वर्ष 2011 में इस दवा के जरिए 2,000 से 2,200 करोड़ के करीब बिक्री की आशा कर सकती है। डायची के ओपन ऑफर 737 रुपये पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2008 की अनुमानित आय के 32 गुना के स्तर पर और वित्त्तीय वर्ष 2009 की अनुमानित आय से 25 गुना के स्तर पर हो रहा है।

यह अनुमान तब लगाया गया था जब कंपनी का डायची के साथ सौदा नहीं हुआ था। मौजूदा बाजार मूल्य 737 रुपये पर कंपनी का शेयर कुछ और शेयरों की खरीद की ओर प्रोत्साहित करता है।

First Published - June 19, 2008 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट