facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

Central Bank Q1 Result: बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 78 फीसदी बढ़ा

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

Last Updated- July 17, 2023 | 11:12 PM IST
central bank of india

Central Bank Q1 Result: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध‍ लाभ जून 2023 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 77.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज आय में तीव्र बढ़ोतरी और फंसे कर्ज पर प्रावधान में गिरावट से लाभ को सहारा मिला।

हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 26.8 फीसदी घटा। बैंक का शेयर बीएसई पर 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.4 फीसदी पर बंद हुआ।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 48.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,176 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,142 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध‍ ब्याज आय में 9.59 फीसदी की गिरावट आई। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 63 आधार अंक बढ़कर 3.51 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.88 फीसदी रहा था। क्रमिक आधार पर यह 4.1 फीसदी के मुकाबले घटा।

ये भी पढ़ें : HDFC Bank Q1 results: उम्मीद से ज्यादा 30 फीसदी का हुआ मुनाफा, बढ़े शेयर के भाव

बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 959 करोड़ रुपये रही। क्रमिक आधार पर हालांकि यह आय 32.65 फीसदी घट गई। फंसे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान पिछले साल की समान अवधि के 823.5 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 243.6 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक का सकल एनपीए जून 2023 में घटकर 4.95 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.9 फीसदी रहा था। शुद्ध‍ एनपीए भी जून में घटकर 1.75 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.93 फीसदी रहा था।

First Published - July 17, 2023 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट