facebookmetapixel
ट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर इसरो चेयरपर्सन डॉ. वी नारायणन [देखें]

Central Bank Q1 Result: बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 78 फीसदी बढ़ा

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

Last Updated- July 17, 2023 | 11:12 PM IST
central bank of india

Central Bank Q1 Result: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध‍ लाभ जून 2023 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 77.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज आय में तीव्र बढ़ोतरी और फंसे कर्ज पर प्रावधान में गिरावट से लाभ को सहारा मिला।

हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 26.8 फीसदी घटा। बैंक का शेयर बीएसई पर 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.4 फीसदी पर बंद हुआ।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 48.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,176 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,142 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध‍ ब्याज आय में 9.59 फीसदी की गिरावट आई। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 63 आधार अंक बढ़कर 3.51 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.88 फीसदी रहा था। क्रमिक आधार पर यह 4.1 फीसदी के मुकाबले घटा।

ये भी पढ़ें : HDFC Bank Q1 results: उम्मीद से ज्यादा 30 फीसदी का हुआ मुनाफा, बढ़े शेयर के भाव

बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 959 करोड़ रुपये रही। क्रमिक आधार पर हालांकि यह आय 32.65 फीसदी घट गई। फंसे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान पिछले साल की समान अवधि के 823.5 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 243.6 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक का सकल एनपीए जून 2023 में घटकर 4.95 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.9 फीसदी रहा था। शुद्ध‍ एनपीए भी जून में घटकर 1.75 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.93 फीसदी रहा था।

First Published - July 17, 2023 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट