Central Bank Q1 Result: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून 2023 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 77.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में तीव्र बढ़ोतरी और फंसे कर्ज पर प्रावधान में गिरावट से लाभ को सहारा मिला।
हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 26.8 फीसदी घटा। बैंक का शेयर बीएसई पर 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.4 फीसदी पर बंद हुआ।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 48.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,176 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,142 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज आय में 9.59 फीसदी की गिरावट आई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 63 आधार अंक बढ़कर 3.51 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.88 फीसदी रहा था। क्रमिक आधार पर यह 4.1 फीसदी के मुकाबले घटा।
ये भी पढ़ें : HDFC Bank Q1 results: उम्मीद से ज्यादा 30 फीसदी का हुआ मुनाफा, बढ़े शेयर के भाव
बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 959 करोड़ रुपये रही। क्रमिक आधार पर हालांकि यह आय 32.65 फीसदी घट गई। फंसे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान पिछले साल की समान अवधि के 823.5 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 243.6 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक का सकल एनपीए जून 2023 में घटकर 4.95 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.9 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए भी जून में घटकर 1.75 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.93 फीसदी रहा था।