facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

PSU बने इनवेस्टमेंट बैंकों के लिए अहम क्लाइंट, बाजार में गिरावट से IPO और QIP की संख्या घटी, मजबूत SIP इनफ्लो से मिला सहारा

वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) का इनफ्लो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के आउटफ्लो की भरपाई से कहीं अधिक रहा है।

Last Updated- March 21, 2025 | 12:05 PM IST
PSU

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) भारत में इनवेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर के लिए एक अहम ग्रोथ ड्राइवर के रूप में उभर रही हैं। एमके इनवेस्टमेंट बैंकिंग (Emkay Investment Banking) ने बताया कि भले ही शेयर बाजार में हालिया गिरावट के चलते दलाल स्ट्रीट की गतिविधियां धीमी पड़ी हैं, लेकिन सरकार की विनिवेश योजना (divestment plan) फंड रेजिंग एक्टिविटी को नई रफ्तार देने में मदद कर सकती है। साथ ही, मजबूत SIP इनफ्लो और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी ने विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली के प्रभाव को काफी हद तक संतुलित कर दिया है। बता दें कि एमके इनवेस्टमेंट बैंकिंग, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की इनवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट है।

PSU बने इनवेस्टमेंट बैंकों के लिए अहम क्लाइंट

भारत में इनवेस्टमेंट बैंकों के लिए पब्लिक सेक्टर (PSU) एक अहम क्लाइंट बनकर उभर रहा है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹47,000 करोड़ का विनिवेश (divestment) लक्ष्य तय किया है। यह इनवेस्टमेंट बैंकों के लिए FY26 और उससे आगे के वर्षों में एक बड़ा अवसर है। पिछले तीन वर्षों में LIC और IREDA के IPO, और ONGC, IRCTC, HAL, कोल इंडिया, RVNL, NHPC, HUDCO, IRCON और कोचीन शिपयार्ड जैसे PSU में ऑफर फॉर सेल (OFS) ने दलाल स्ट्रीट (शेयर बाजार) को लगातार एक्टिव बनाए रखा है।

FY26 और उसके बाद भी इनवेस्टमेंट बैंकिंग इंडस्ट्री को मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारत कोकिंग कोल, CMPDI, MNGL के चल रहे IPO और IREDA, GRSE, Veedol, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे संस्थानों के QIP/OFS बाजार में मौजूद रहेंगे।

Also read: Tech Funds 3 महीने में 18.6% टूटे, निवेश करें या इंतजार करें? जानें इन्वेस्टर्स के लिए क्या है सही स्ट्रैटेजी

बाजार में गिरावट से IPO और QIP की संख्या घटी

शेयर बाजार में आई गिरावट का असर अब फंड रेजिंग एक्टिविटी पर भी नजर आने लगा है। कैलेंडर ईयर 2024 (CY24) में कुल 92 IPOs आए, जिनके जरिए ₹1,62,261 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई गई। वहीं, कंपनियों ने 91 QIPs के जरिए ₹1,36,424 करोड़ से ज्यादा जुटाए।

वहीं, सालाना आधार (YoY) पर आंकड़ों की तुलना करें, तो जनवरी-फरवरी 2025 में केवल 10 IPOs आए, जबकि जनवरी-फरवरी 2024 में यह संख्या 15 थी। इसी तरह, जनवरी-मार्च 2025 में अब तक सिर्फ 7 QIP आए हैं, जबकि जनवरी-मार्च 2024 में यह आंकड़ा 18 था।

SIP इनफ्लो बना बाजार का सहारा

रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार मजबूत बने हुए SIP इनफ्लो बाजार को बड़े पैमाने पर सहारा दे रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक) हर महीने SIP इनफ्लो ₹20,000 करोड़ से ऊपर रहा है। पिछले 5 महीनों से यह आंकड़ा ₹25,000 करोड़ से भी ज्यादा है जो बाजार के लिए काफी हौसला बढ़ाने वाला संकेत है। खासकर तब, जब सितंबर 2024 से बाजार में निगेटिव रिटर्न देखने को मिला है।

बाजार में ऐसी उम्मीद थी कि गिरावट के दौर में SIP इनफ्लो में भी गिरावट आएगी, जो आमतौर पर देखा जाता है। लेकिन अगर आगे जाकर SIP इनफ्लो में गिरावट आती है, तो इसका ओवरऑल मार्केट परफॉर्मेंस पर गहरा असर पड़ सकता है।

Also read: ICICI Pru MF ने लॉन्च किया नया ETF, EV कंपनियों में पैसा लगाने का सुनहरा मौका! ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

FII की बिकवाली पर भारी पड़ा DII का निवेश

वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) का इनफ्लो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के आउटफ्लो की भरपाई से कहीं अधिक रहा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, FY25 के पहले 11 महीनों में DIIs ने बाजार में ₹5,70,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है, जबकि इसी अवधि में FIIs की ओर से ₹2,88,000 करोड़ की बिकवाली हुई है।

RBI के निर्णयों से बाजार में नकदी बढ़ने की उम्मीद

बाजार के प्रदर्शन के लिहाज से केंद्रीय बैंक की दरों से जुड़े फैसले और लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय अहम भूमिका निभाएंगे। निकट से मध्य अवधि में RBI द्वारा कर्ज को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए कदमों से बाजार में नकदी बढ़ने की उम्मीद है। रीपो रेट में कटौती, NBFC को दिए गए कर्ज पर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCBs) के लिए रिस्क वेट में 25% की ढील, RBI द्वारा की गई लिक्विडिटी संबंधी पहलें और यूनियन बजट में खपत मांग को बढ़ावा देने के लिए घोषित उपायों से मध्यम से लंबी अवधि में बैंक क्रेडिट को मजबूती मिलने की संभावना है।

First Published - March 21, 2025 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट