facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

Premier Energies IPO: 2,800 करोड़ रुपये के IPO के लिए तय हुआ प्राइस बैंड, चेक करें डिटेल्स

Last Updated- August 22, 2024 | 1:50 PM IST
Vikram Solar IPO
Premier Energies IPO

Premier Energies IPO: सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण में अग्रणी प्रीमियर एनर्जीज़ (Premier Energies) जल्द ही अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की पेशकश करने वाली है। कंपनी ने आईपीओ लॉन्च से पहले इसका प्राइस बैंड तय कर दिया है।

जो निवेशक Premier Energies के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं-

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹427-450 प्रति शेयर तय किया है।

कब खुलेगा आईपीओ?

Premier Energies का आईपीओ 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 26 अगस्त को खुल जाएगा।
इस IPO में ₹1,291 करोड़ की नई इक्विटी शेयरों की पेशकश और बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) शामिल है, जिसमें विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 3.42 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है। ऊपरी बैंड कीमत ₹450 के आधार पर यह लगभग ₹1,539 करोड़ के बराबर है।

यह भी पढ़ें: Orient Technologies IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

कब होगा आईपीओ का अलॉटमेंट?

आईपीओ अलॉटमेंट 30 अगस्त को फाइनल होगा और रिफंड प्रोसेस 2 सितंबर को शुरू होने की संभावना है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

Premier Energies के आईपीओ की लिस्टिंग 3 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी।

जानें अन्य डिटेल्स

South Asia Growth Fund I Holdings LLC, South Asia EBT Trust और प्रमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) में विक्रेता के रूप में सामने आए हैं। इस ओएफएस के तहत ये तीनों प्रमुख संस्थाएं अपने हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं, जो बाजार में निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Baazar Style Retail का IPO, झुनझुनवाला का लगा है पैसा

कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स?

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मॉर्गन, और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।

कहां होगा आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग प्रीमियर एनर्जीज़ ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon मॉड्यूल निर्माण सुविधा को आंशिक रूप से वित्तपोषित करना है।

जानें कंपनी के बारे में-

हैदराबाद में कंपनी के पांच उत्पादन संयंत्र हैं, जो कि एनटीपीसी, टाटा पावर, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी 6, ब्लूपाइन एनर्जीज, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज, हार्टेक सोलर और ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी जैसी प्रमुख कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हैं।

First Published - August 22, 2024 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट