facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

जल्द आएगा Baazar Style Retail का IPO, झुनझुनवाला का लगा है पैसा

Baazar Style Retail IPO: कंपनी ताजा इश्यू से प्राप्त राशि, जो कि 135 करोड़ रुपये है, का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Last Updated- August 20, 2024 | 8:04 PM IST
Jhunjhunwala Portfolio's stock

Baazar Style Retail IPO: कोलकाता की वैल्यू फैशन रिटेलर कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ बहुत ही जल्द दलाल स्ट्रीट पर दस्तक दे सकता है। लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला समर्थित इस कंपनी का आईपीओ शुक्रवार, 30 अगस्त या सोमवार, 2 सितंबर को शुरू होने की उम्मीद है। इश्यू का प्राइस बैंड सोमवार, 26 अगस्त या मंगलवार, 27 अगस्त को जारी किया जा सकता है।

Baazar Style Retail ने मार्च में जमा किया था DRHP

बाजार स्टाइल रिटेल ने मार्च में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया। DRHP के अनुसार, इस आईपीओ में 185 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के माध्यम से प्रमोटर समूह संस्थाओं और अन्य बिक्री शेयरधारकों द्वारा 1.68 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव शामिल है। ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए सदस्यता लेने का प्रावधान भी शामिल है। एक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

रेखा झुनझुनवाला OFS के तहत बेचेंगी शेयर

भारत का वारेन बफेट और बिग बुल के रूप में पहचान बनाने वाले शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने OFS में 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर बेचने का इरादा रखती है और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 14.87 लाख शेयर बेचेगी।

OFS में भाग लेने वाले अन्य शेयरहोल्डर्स में चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स, सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, रजनीश गुप्ता, मधु सुराणा, सबिता अग्रवाल, रेखा केडिया, शकुंतला देवी और डी के सुराणा एचयूएफ शामिल हैं, जो अपने शेयर बेचेंगे।

Also read: ताबड़तोड़ तेजी के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6% फिसला, इस वजह से आई गिरावट

Baazar Style Retail ने घटाया आईपीओ का साइज

अगस्त में, बाजार स्टाइल रिटेल ने प्री-आईपीओ राउंड में वोल्राडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड II (Volrado Ventures Partners Fund II) से 37 करोड़ रुपये हासिल किए। परिणामस्वरूप, कंपनी के आईपीओ का आकार 185 करोड़ रुपये से घटकर 148 करोड़ रुपये हो गया है। बाजार स्टाइल रिटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में वैल्यू रिटेल बाजार में प्रमुख कंपनियों में से एक है। 31 दिसंबर, 2023 तक 9 राज्यों के 140 शहरों में कंपनी के 153 स्टोर फैले हैं।

IPO से मिले धन का उपयोग कर्ज चुकाने में होगा

कंपनी ताजा इश्यू से प्राप्त राशि, जो कि 135 करोड़ रुपये है, का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। DRHP के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 787.9 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.4 करोड़ रुपये था।

First Published - August 20, 2024 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट