facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

ताबड़तोड़ तेजी के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6% फिसला, इस वजह से आई गिरावट

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज पिछले बंद भाव 146.03 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 154 रुपये के लेवल पर खुला और कारोबार के दौरान 157.53 रुपये के उच्चस्तर तक चला गया था।

Last Updated- August 20, 2024 | 12:04 PM IST
Ola Electric share price

Ola electric share price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर मंगलवार को शुरूआती कारोबार में तीन प्रतिशत तक चढ़ने के बाद फिसल गया।

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी का शेयर प्राइस आज इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई (BSE) पर 157.53 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आई है और यह 6 प्रतिशत तक फिसल गया।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर (Ola Electric) की कीमत इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर से लगभग 100 प्रतिशत बढ़ गई है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर 9 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

सुबह 11:46 बजे बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5.98 फीसदी की गिरावट के साथ 137.52 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.56 फीसदी बढ़कर 80,874.68 पर कारोबार कर रहा था।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज पिछले बंद भाव 146.03 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 154 रुपये के लेवल पर खुला और कारोबार के दौरान 157.53 रुपये के उच्चस्तर तक चला गया था। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 60,423.96 करोड़ रुपये हैं।

एक्सपर्ट्स की क्या राय?

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि आईपीओ के दौरान नकारात्मकता और कमजोर लिस्टिंग के बावजूद यह शेयर तेजी से आगे बढ़ने में कामयाब रहा और उसने अच्छी रफ्तार बरकरार रखी है। पिछले पखवाड़े में इसके बुनियादी आधारों में कोई बदलाव नहीं आया है, इसलिए इतनी तेज उछाल का कारण खोजना मुश्किल है। हालांकि, रणनीति के तौर पर, कारोबारी या निवेशक सख्त स्टॉप-लॉस के साथ इसके उछाल के साथ बने रह सकते हैं।’

वैश्विक ब्रोकरेज एचएसबीसी का मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक की आगामी वृद्धि एक समान नहीं रहेगी क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पैठ की दर कंपनी की अपेक्षा से कहीं अधिक धीमी हो सकती है।ब्रोकरेज ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा, ‘कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2028 में इलेक्ट्रिक दोपहिया की पहुंच 41-56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी जबकि हमारा मानना है कि यह वित्त वर्ष 2028 तक सिर्फ 20 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत होगी।’
यह शेयर पहले ही ब्रोकरेज के 140 रुपये के कीमत लक्ष्य को पार कर चुका है।

बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,25,198 वाहनों के साथ अब तक की सबसे ज्यादा वाहन डिलिवरी भी दर्ज की जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 70,575 था।

जून तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को हुआ घटा

ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार, 14 अगस्त को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। Q1FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार (Y-o-Y) पर 32 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,243 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 267 करोड़ रुपये था।

First Published - August 20, 2024 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट