facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Paragon IPO Listing: धांसू एंट्री से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, पहले ही दिन डबल से भी ज्यादा मुनाफा

लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। टूटकर यह 213.75 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशको का मुनाफा घटकर करीब 113.75 फीसदी रह गया है।

Last Updated- November 03, 2023 | 11:25 AM IST
Nisus Finance IPO

Paragon IPO Listing: केमिकल कंपनी पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी केमिकल्स (Paragon Fine And Speciality Chemicals) के शेयरों में दांव लगाने निवेशकों की आज चांदी हो गई है। कंपनी के शेयरों की आज यानी 3 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई है।

कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन दोगुने से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 225 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 125 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। बताते चलें, कंपनी आईपीओ को निवेशकों ने हाथो-हाथ लिया था, यही कारण रहा कि ओवरऑल यह 205 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

ज्यादा देर नहीं टिकी खुशी

हालांकि पैसे डबल से ज्यादा होने की खुशी ज्यादा देर टिकी नहीं और लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। टूटकर यह 213.75 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशको का मुनाफा घटकर करीब 113.75 फीसदी रह गया है। लेकिन फिर भी निवेशक मुनाफे में ही हैं।

ये भी पढ़ें- Shanthala IPO Listing: ITC की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 18 फीसदी का लिस्टिंग गेन

Paragon IPO के बारे में डिटेल

निवेशकों ने आईपीओ में रुचि दिखाई थी, पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी का 51.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 से 30 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 205.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 81.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 419.46 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 185.28 गुना भरा था।

कंपनी के बारे में

पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी कंपनी फार्मा, एग्रीकल्चर, कॉस्मेटिक्स, पिगमेंट और डाई के इंटरमीडिएट्स बनाती है। जिसका गुजरात में प्लांट है। वित्तीय सेहत देखें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की शुद्ध मुनाफा 9.89 करोड़ रुपये पर रहा। इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 3.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है।

ये भी पढ़ें- ESAF Small Finance Bank IPO : 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, 463 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

 

First Published - November 3, 2023 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट