ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) का आईपीओ 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 463 करोड़ रुपये जुटाने का है।
इस हफ्ते का तीसरा पब्लिक इश्यू
सेलो वर्ल्ड और मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के बाद इस हफ्ते आने वाले यह तीसरा आईपीओ होगा।
यह भी पढ़ें : WomanCart IPO Listing: ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी की धांसू लिस्टिंग से निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
जानें आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी…
एंकर निवेशक 2 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। वहीं, सब्सक्रिप्शन के लिए 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर तक के लिए बाली लगाई जा सकेगी। इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
इस ऑफर में ESAF Small Finance Bank द्वारा 390.7 करोड़ रुपये के शेयरों को नए सिरे से जारी किए जाएंगे। तीन शेयरधारकों द्वारा 72.3 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
प्रमोटर ईएसएएफ फाइनेंशियल होल्डिंग्स, ओएफएस (OFS) के माध्यम से 49.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ओएफएस में 23.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
यह भी पढ़ें : पारिवारिक विवाद में फंसा JM Baxi Ports का IPO
इसके अलावा, केरल स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 12.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं।
नेट फ्रेश इश्यू का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंक के टियर – I पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
बैंक को आईपीओ योजना पर आगे बढ़ने के लिए 17 अक्टूबर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई थी।
यह भी पढ़ें : 12 कंपनियां 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाने की तैयारी में
किस दिन होगी लिस्टिंग
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 10 नवंबर तक आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप देगा और इक्विटी शेयर 15 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे।
आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, इसके इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग 16 नवंबर से शुरू होगी।