facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

12 कंपनियां 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाने की तैयारी में

मौजूदा अस्थिरता के बावजूद, 12 कंपनियां IPO लाने की तैयारी कर रही हैं

Last Updated- October 26, 2023 | 4:23 PM IST
Quality Power IPO

लगभग 12 कंपनियां अपना IPO लॉन्च करके आगामी महीनों में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की तैयारी कर रही हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा बाजार की अस्थिरता और कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, इन कंपनियों का लक्ष्य अपने IPO लाने का है, कुछ कंपनियां 12 नवंबर को दिवाली से पहले ऐसा करने की योजना बना रही हैं।

सेलो वर्ल्ड और ब्लू जेट हेल्थकेयर ने अपने IPO की तारीखों का खुलासा कर दिया है। इस बीच, टाटा टेक्नोलॉजीज, मामाअर्थ, एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग जैसी कंपनियां भी अपने IPO की तारीखों की घोषणा करने की प्रोसेस में हैं।

सेलो वर्ल्ड, जो अपने उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन सामग्री और स्टेशनरी के लिए जाना जाता है, 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन का स्वागत करेगा, जिसके शेयरों की कीमत 617-648 रुपये के बीच होगी। ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO 27 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जिसमें 840 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

स्वस्थ संस्थागत मांग

टाटा टेक्नोलॉजीज नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली है। यह लगभग दो दशकों में टाटा समूह का पहला IPO है। आखिरी कंपनी 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) थी, जिसने उस समय 5,500 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। बैंकर्स के मुताबिक, संस्थागत निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज के आगामी IPO में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Also Read: Maruti Q2 preview: मारुति सुजुकी की Q2FY24 में मजबूत वृद्धि की उम्मीद

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का सुझाव है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों को 450-500 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में पेश किया जा सकता है, जिसमें 240 रुपये का अनऑफिशियल मार्केट प्रीमियम होगा।

मामाअर्थ की मूल कंपनी, होनासा कंज्यूमर, अगले सप्ताह अपना IPO लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसका लक्ष्य लगभग 1,650 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों से 46.8 मिलियन शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

First Published - October 26, 2023 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट