facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

निफ्टी में शार्ट टर्म में 3100 के स्तर पर है रेसिस्टेंस

Last Updated- December 09, 2022 | 3:29 PM IST

सोमवार को निफ्टी कमजोरी के साथ खुला और 2800 के स्तर पर सपोर्ट पाकर वापस 2922 अंकों के स्तर पर आ गया। ऊपर में निफ्टी को 2980 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिल रहा है जबकि 2880 पर सपोर्ट दिख रहा है।


ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक इंडेक्स को इंट्राडे में 2980 पर रेसिस्टेंस है और शार्ट टर्म में 3100 के स्तर पर रेसिस्टेंस है।

शार्ट पोजीशन के लिए टेक्निकल स्टॉप लॉस 2970 पर है और मंगलवार को अगर बाजार 2970 से ऊपर बंद होता है तो खरीद के संकेत मिलने लगेंगे।

कॉल कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी 2900 के स्तर से ऊपर कारोबार करेगा और इसका रेसिस्टेंस 3000-3100 के बीच होगा। 2900 और 3000 के कॉल ऑप्शंस में 14.7 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जबकि वॉल्यूम 147.9 लाख शेयरों का रहा जो इस बात का संकेत है कि ताजा लांग पोजीशन बन रही है और कॉल बिकवाल शार्ट कवरिंग कर रहे हैं।

कारोबारी अपनी शार्ट पोजीशन 3100 के कॉल पर कवर कर रहे थे, इस उम्मीद में कि 3000 से ऊपर बाउंसबैक आएगा। पुट के कारोबारी 2900 के भाव पर बिकवाली कर रहे थे और खरीदार 3000 के भाव पर मुनाफावसूली कर रहे थे जो संकेत है कि निफ्टी 2900 का सपोर्ट पाकर 3000 के ऊपर जा सकता है।

निफ्टी जनवरी वायदा में इंट्राडे में 24.4 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट जुड़ा जबकि स्पॉट की तुलना में प्रीमियम बढ़कर दस से 15 अंकों का हो गया जो लांग पोजीशन बनने के संकेत हैं।

हालांकि 30 मिनट की सेटलमेंट अवधि में मंदड़ियों ने शार्ट पोजीशन निपटाई हैं क्योकि ओपन इंटरेस्ट इंट्राडे के 24.4 लाख से 764,700 शेयरों से घटा है।

उम्मीद के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1190 पर सपोर्ट मिला है और 1260 पर रेसिस्टेंस है। सोमवार के कारोबार के बाद रिलायंस का जनवरी वायदा उम्मीद है कि 1260 से ऊपर कारोबार करेगा और इसका 1320 का लक्ष्य है क्योंकि इसमें 1260 के भाव पर खरीदारी हो रही थी और कॉल में 1320 पर शार्ट कवरिंग हो रही थी।

जनवरी वायदा का ओपन इंटरेस्ट 345,675 शेयरों से बढ़ा जबकि वॉल्यूम 74.1 लाख शेयरों का था जो शार्ट पोजीशन निपटाए जाने का संकेत हैं।

First Published - December 29, 2008 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट