Nestle India Stock split 2024: नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में शुक्रवार को सुबह के सौदों में बिकवाली का दबाव देखा गया। बता दें कंपनी का स्टॉक आज एक्स-स्प्लिट कारोबार कर रहा है।
नेस्ले इंडिया ने हाल ही में अपने स्टॉक को स्प्लिट करने का ऐलान किया था और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2024 तय की गई थी।
Nestle India का शेयर आज गिरावट के साथ खुला और BSE पर इंट्राडे के निचले स्तर 2,657 रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार के बंद भाव 2,711 रुपये के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत कम है।
एफएमसीजी कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार के निवेशकों के रडार पर रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टॉक आज से निवेशकों के लिए सस्ता हो गया है और अब रिटेलर भी इसी खरीद सकेंगे।
स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले इंडिया के शेयरों की कीमत गुरुवार, 4 जनवरी से दस हिस्सों में बंट गया। कंपनी के बोर्ड ने अक्टूबर 2023 में शेयरों को बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Suzlon Group को मिला 225 मेगावाट का विंड एनर्जी ठेका, शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा
नेस्ले इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 1:10 अनुपात में स्टॉक के सबडिवीजन के लिए रिकॉर्ड तिथि 5 जनवरी 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि नेस्ले इंडिया का एक शेयर 10 शेयरों में बांटा जाएगा।
उदाहरण देकर समझाए तो जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिकॉर्ड डेट ताज नेस्ले इंडिया के एक शेयर है अब उनके पास कंपनी के 10 शेयर हो जाएंगे।
नेस्ले इंडिया के बोर्ड का यह कदम भारत के छठे सबसे महंगे शेयर को अब ज्यादा किफायती बना देगा। इस कदम से ट्रेड की मात्रा में भी वृद्धि होगी।
स्टॉक स्पिट के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर की कीमत 2,700 रुपये के स्तर पर आ गई है। जबकि एनएसई पर नेस्ले इंडिया का शेयर मूल्य गुरुवार को 27,150 रुपये था।
यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल, Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार
नेस्ले इंडिया का शेयर दोपहर 2:30 बजे 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2659.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।