facebookmetapixel
‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ

एक या दो नहीं 10 टुकड़ों में बंटा Nestle India का शेयर, कभी होता था भारत का छठा सबसे महंगा स्टॉक

Nestle India के बोर्ड का यह कदम भारत के छठे सबसे महंगे शेयर को अब ज्यादा किफायती बना देगा। इस कदम से ट्रेड की मात्रा में भी वृद्धि होगी।

Last Updated- January 05, 2024 | 3:03 PM IST
Nestle India Q2 results: Marginal decline in profit at Rs 899.49 crore, revenue increases despite higher prices and weak demand मामूली गिरावट के साथ मुनाफा 899.49 करोड़ पर, उच्च कीमतों और कमजोर मांग के बावजूद रेवेन्यू बढ़ा

Nestle India Stock split 2024: नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में शुक्रवार को सुबह के सौदों में बिकवाली का दबाव देखा गया। बता दें कंपनी का स्टॉक आज एक्स-स्प्लिट कारोबार कर रहा है।

नेस्ले इंडिया ने हाल ही में अपने स्टॉक को स्प्लिट करने का ऐलान किया था और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2024 तय की गई थी।

Nestle India का शेयर आज गिरावट के साथ खुला और BSE पर इंट्राडे के निचले स्तर 2,657 रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार के बंद भाव 2,711 रुपये के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत कम है।

एफएमसीजी कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार के निवेशकों के रडार पर रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टॉक आज से निवेशकों के लिए सस्ता हो गया है और अब रिटेलर भी इसी खरीद सकेंगे।

स्टॉक स्प्लिट से क्या होगा ?

स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले इंडिया के शेयरों की कीमत गुरुवार, 4 जनवरी से दस हिस्सों में बंट गया। कंपनी के बोर्ड ने अक्टूबर 2023 में शेयरों को बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें: Suzlon Group को मिला 225 मेगावाट का विंड एनर्जी ठेका, शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा

10 टुकड़ों में बंट गया Nestle India का शेयर

नेस्ले इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 1:10 अनुपात में स्टॉक के सबडिवीजन के लिए रिकॉर्ड तिथि 5 जनवरी 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि नेस्ले इंडिया का एक शेयर 10 शेयरों में बांटा जाएगा।

उदाहरण देकर समझाए तो जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिकॉर्ड डेट ताज नेस्ले इंडिया के एक शेयर है अब उनके पास कंपनी के 10 शेयर हो जाएंगे।

भारत का छठा सबसे महंगा शेयर बना किफायती

नेस्ले इंडिया के बोर्ड का यह कदम भारत के छठे सबसे महंगे शेयर को अब ज्यादा किफायती बना देगा। इस कदम से ट्रेड की मात्रा में भी वृद्धि होगी।

स्टॉक स्पिट के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर की कीमत 2,700 रुपये के स्तर पर आ गई है। जबकि एनएसई पर नेस्ले इंडिया का शेयर मूल्य गुरुवार को 27,150 रुपये था।

यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल, Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार

Nestle India का शेयर फिसला

नेस्ले इंडिया का शेयर दोपहर 2:30 बजे 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2659.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published - January 5, 2024 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट