facebookmetapixel
छोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजर

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल, Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार

HAL के पास 10 अरब डॉलर से ज्यादा की ऑर्डर बुक है और यूबीएस के अनुसार, कंपनी को वित्त वर्ष 2027-28 तक 60 अरब डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर मिल सकता है।

Last Updated- January 05, 2024 | 11:14 AM IST
hindustan Aeronautics Share price

Hindustan Aeronautics Share price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर की कीमत शुक्रवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और कंपनी का मार्केट कैप (Mcap) पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। BSE पर HAL के शेयर 4.56 प्रतिशत उछलकर 3,038.60 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

HAL के शेयरों में आज की तेजी यूबीएस की तरफ से ‘खरीदें’ रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के बाद आई है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी डिफेन्स सेक्टर की एक विश्वसनीय कंपनी है।

विदेशी ब्रोकरेज ने HAL के शेयर के लिए 3,600 रुपये का लक्ष्य रखा है, जो गुरुवार के बंद भाव से 23.88 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: बॉन्ड बाजार में उतरी अदाणी पोर्ट्स, जुटाएगी 5 अरब रुपये

HAL के पास 10 अरब डॉलर से ज्यादा की ऑर्डर बुक है और यूबीएस के अनुसार, कंपनी को वित्त वर्ष 2027-28 तक 60 अरब डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर मिल सकता है। बता दें कि इसमें से 16 अरब डॉलर पहले ही मंजूर हो चुका हैं और अगले 5 से 7 सैलून में 40 अरब डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर मिलने की संभावना है।

वित्त वर्ष 2022-23 में HAL’s की ऑर्डर बुक 80,000 करोड़ रुपये थी और यूबीएस को उम्मीद है कि डिफेंस खर्च में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में रक्षा पीएसयू अपनी ऑर्डर बुक को तीन गुना बढ़ाकर 2.4 लाख करोड़ रुपये कर देगी।

बाजार में भी उछाल

इसके साथ घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में उछाल दर्ज किया गया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 11:00 बजे 92.68 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 71,940.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 35.60 अंक चढ़कर 21,694.20 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: टेक वर्ल्ड के 7 बड़े शेयर लुढ़के, मार्केट वैल्यू 383 अरब डॉलर घटी; Apple को सबसे ज्यादा नुकसान

First Published - January 5, 2024 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट