इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद फरवरी, 2023 में 15,685 करोड़ रुपये आकर्षित किए। यह नौ महीनों में सबसे अधिक शुद्ध निवेश रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने जनवरी, 2023 में 12,546 करोड़ रुपये और दिसंबर, 2022 में 7,303 करोड़ रुपये जुटाए थे।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं में लगातार 24वें महीने शुद्ध आवक हुई। इक्विटी फंडों में बेहतर आवक से समर्थित, म्यूचुअल फंड उद्योग ने पिछले महीने 9,575 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हासिल किया।
फायर्स के शोध प्रमुख गोपाल कवालीरेड्डी ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के निकासी से उत्पन्न शेयर बाजारों में अस्थिरता का मुकाबला करने के लिए निवेशकों को अनुशासित तरीके से निवेश जारी रखना चाहिए।