facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

Mutual Funds: फंड मैनेजरों ने सरकारी बैंकों में निवेश घटाया, निजी में बढ़ाया

Mutual Funds: सरकारी बैंकों से मार्च में म्युचुअल फंडों ने 2,500 करोड़ रुपये निकाले और निजी बैंकों में 4,900 करोड़ रुपये डाले

Last Updated- April 23, 2024 | 9:51 PM IST
Mutual funds

हाल के महीनों में म्युचुअल फंड मैनेजरों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपना आवंटन इस अनुमान से घटाया है कि इनके शेयर की कीमतें पहले ही बहुत तेजी हासिल कर चुकी हैं। फंड मैनेजरों के मुताबिक सार्वजनिक बैंकों में निवेश घटाने के फैसले में निजी क्षेत्र के बैंकों में बेहतर मौकों की उपलब्धता का भी योगदान रहा।

मार्च में म्युचुअल फंडों ने सरकारी बैंकों के 2,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों में 4,900 करोड़ रुपये का निवेश किया। पिछली तीन तिमाहियों में म्युचुअल फंड सरकारी बैंकों के शेयरों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं।

टाटा म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर अमेय साठे ने कहा कि बैंकिंग और फाइनैंशियल सर्विसेज फंड में अब हमारे पास एक ही सरकारी बैंक है जबकि पिछले साल तीन थे। इसकी वजह यह है कि हमें लगता है कि वित्त वर्ष 25 में इनके लाभ में वृद्धि नरम रहेगी।

लाभ में मजबूत वृद्धि और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार के दम पर सरकारी बैंकों के शेयरों में पिछले कुछ वर्षों में खासी तेजी देखने को मिली है। कुछ बैंकों में आकर्षक मूल्यांकन के कारण भी खरीद दिलचस्पी रही।

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स पिछले एक साल में 84 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में महज 12.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। तीन साल की समयावधि में प्रदर्शन का अंतर और ज्यादा है। इस दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.6 गुना बढ़ा है जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 42 फीसदी का इजाफा हुआ है।

फंड मैनेजरों ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों में सरकारी बैंकों काफी तेजी आ चुकी है और अब बड़े सरकारी बैंकों का मूल्यांकन उचित स्तर पर है लेकिन ज्यादातर बैंकों का अधिक है। इसके साथ ही ज्यादातर निजी बैंकों के कमजोर प्रदर्शन ने ऐतिहासिक स्तर की तुलना में उनके मूल्यांकन में सुधार किया है।

मिरे ऐसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फंड मैनेजर गौरव कोछड़ ने कहा कि कोविड के बाद मूल्यांकन के लिहाज से सरकारी बैंक काफी आकर्षक थे। लिहाजा उनमें आवंटन ज्यादा किया गया। अब ज्यादातर में दोबारा रेटिंग हो चुकी है।

ऐसे में उनमें निवेश घटाया गया है। यहां से दोबारा रेटिंग के लिए सुधरे हुए वित्तीय प्रदर्शन के टिके रहने की दरकार होगी। इसके साथ ही निजी बैंक के शेयर अपनी लंबी अवधि के औसत के आसपास वाले मूल्यांकन पर उपलब्ध हैं और मध्य से लंबी अवधि में उनका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।

कैपिटालाइन के आंकड़ों के अनुसार आवंटन में बदलाव से पिछली तिमाही में बैंकिंग शेयरों में फंडों की होल्डिंग में खासा बदलाव देखने को मिला है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक में फंडों की होल्डिंग 15.1 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी पर पहुंच चुकी है, वहीं सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में यह 12.9 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी रह गई है।

First Published - April 23, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट