facebookmetapixel
सुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदाक्या सेल्फ एंप्लॉयड और गिग वर्कर्स को भी EPFO ​​पेंशन और PF कवर मिलेगा? जानें क्या है इसपर अपडेटपंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभराEMI आपकी आय का 35% पार कर जाए तो खतरा! एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों25% चढ़ सकता है Maharatna PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदने का सही मौका’, वैल्यूएशन बढ़ियाफेड से रेट-कट की उम्मीद, सोना चढ़ा, चांदी उछली! निवेशकों को क्या करना चाहिए?1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करेंSin Tax! सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला पर नया टैक्स, निर्मला सीतारमण ने पेश किया बिल; क्या है नया प्रस्ताव?चीनी मिलों में पेराई रफ्तार पकड़ने से बढ़ेगा उत्पादन, इंडस्ट्री ने 10 लाख टन अतिरिक्त निर्यात की मांगी अनुमतिसन फार्मा ने भारत में लॉन्च की ब्लॉकबस्टर दवा Ilumya, सोरायसिस के इलाज में मिलेगी बड़ी मदद

सोने से ज्यादा चमका सिल्वर ईटीएफ, मई में हासिल किया 853 करोड़ रुपये का निवेश

म्युचुअल फंड के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार मई में सिल्वर ईटीएफ में 853 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि गोल्ड ईटीएफ में 292 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

Last Updated- June 11, 2025 | 11:20 PM IST
Silver ETF

चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है इसलिए निवेशक भी इस पर खूब दांव लगा रहे हैं। अप्रैल 2023 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश लगातार तीसरे महीने गोल्ड ईटीएफ से अधिक रहा है। म्युचुअल फंड के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार मई में सिल्वर ईटीएफ में 853 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि गोल्ड ईटीएफ में 292 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। मार्च 2025 से अभी तक सिल्वर ईटीएफ में 2,277 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

म्युचुअल फंड उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि यह निवेश ढेर सारे निवेशकों से आ रहा है क्योंकि हाल के महीनों में सिल्वर ईटीएफ में निवेश खाते या फोलियो तेजी से बढ़े हैं। 2025 के पहले पांच महीनों में सिल्वर ईटीएफ फोलियो 35 फीसदी बढ़कर 8,38,000 हो गए। इसकी तुलना में गोल्ड ईटीएफ फोलियो में 15 फीसदी का ही इजाफा हुआ। हालांकि, इसके बावजूद मई के अंत में गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या 74 लाख थी।

यानी सिल्वर ईटीएफ आकार के मामले में गोल्ड ईटीएफ का एक अंश ही है। हालांकि इसकी वजह यह भी है कि म्युचुअल फंड की ओर से इस तरह की पहली योजना वर्ष2022 में शुरू की गई थी। हाल के वर्षों में सोने के बेहतर प्रदर्शन का मतलब यह भी है कि जिंस सेगमेंट में गोल्ड ईटीएफ पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।

हालांकि अब प्रदर्शन की तस्वीर बदलने के संकेत दिख रहे हैं। बीते एक महीने में चांदी की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है जबकि सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 10 जून को घरेलू बाजार में चांदी का दाम 1.07 लाख रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

कीमत में तेजी और मांग बढ़ने से विश्लेषकों ने चांदी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी में पैसिव बिजनेस के शोध प्रमुख चेतन कुकरेजा ने कहा कि आपूर्ति घटने और औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी में खूब निवेश हो रहा है।

ग्रो एएमसी के सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा, ‘हाल के महीनों में चांदी की आपूर्ति में कम रहने और सिल्वर ईटीएफ पर सोने की तुलना में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद से चांदी में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।’

सैमको सिक्योरिटीज के विश्लेषण के अनुसार चांदी की कीमतों में कोई दायरा टूटने के बाद आम तौर पर मजबूत तेजी आती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘85.7 फीसदी मामलों में (जब चांदी ने अपने पिछले उच्च स्तर को पार किया है), चांदी ने मूल्य दायरा पार किया है और 12 महीने में औसतन 26.1 फीसदी रिटर्न दिया है।’

सिल्वर ईटीएफ में मुख्य रूप से व्यक्तिगत निवेशक पैसा लगाते हैं। इसके अलावा मल्टी ऐसेट फंड भी सिल्वर व गोल्ड ईटीएफ के प्रमुख निवेशक हैं।

First Published - June 11, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट