facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

छोटे निवेशकों के लिए SEBI का बड़ा कदम, ₹250 की SIP शुरू करने का रखा प्रस्ताव

सेबी ने बुधवार को जारी एक परामर्श पत्र में छोटे SIP से जुड़े लागत पहलुओं को संबोधित करने के लिए कई उपायों का सुझाव दिया है।

Last Updated- January 23, 2025 | 10:50 AM IST
Insurance policy
Representative Image

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने देश के छोटे और पिछड़े क्षेत्रों में म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के लिए ₹250 के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का प्रस्ताव रखा है। सेबी का मानना है कि छोटे SIP के जरिए देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वित्तीय समावेशन (financial inclusion) से जोड़ा जा सकता है।

हालांकि, कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) पहले से ही छोटे SIP विकल्प दे रही हैं, लेकिन सेबी ने अपने नए कंसल्टेशन पेपर में “सैचेटाइजेशन” की बात कही है। इसका मतलब है कि SIP को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर उन निवेशकों तक पहुंचाना, जिनके पास बड़ी रकम निवेश करने की क्षमता नहीं है।

सेबी ने बुधवार को जारी एक कंसल्टेशन पेपर में छोटे SIP से जुड़े लागत पहलुओं को संबोधित करने के लिए कई उपायों का सुझाव दिया है।

हर SIP या एकमुश्त निवेश (lumpsum investment) पर निवेशकों से कई तरह के शुल्क लिए जाते हैं। इन शुल्कों में AMC के साथ-साथ KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसियां, स्टॉक एक्सचेंज और क्लीयरिंग कॉरपोरेशन जैसी इंटरमीडियरीज़ का खर्च भी शामिल होता है।

यह भी पढ़ें: Mutual fund AUM: 93% रिटर्न का कमाल! स्मॉलकैप-मिडकैप ने बढ़ाया एक्टिव फंड्स का दबदबा, पैसिव फंड्स की चमक घटी

अब, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के तहत, छोटी SIPs पर निवेशकों का बोझ कम करने के लिए AMCs को “निवेशक शिक्षा और जागरूकता फंड” (Investor Education and Awareness Fund) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। यह फंड AMCs को छोटे SIPs में ब्रेक-ईवन (break-even) तक पहुंचने में मदद करेगा।

अब SIP शुरू करने पर कम खर्च आएगा, क्योंकि म्यूचुअल फंड उद्योग से जुड़े बिचौलिए (इंटरमीडियरी) कम दरें चार्ज करेंगे। सेबी ने जानकारी दी कि म्यूचुअल फंड स्पेस में जुड़े इंडस्ट्री पार्टिसिपेंट्स ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे इन निवेशों पर लागत की रिकवरी को तेज करने के लिए रियायती दरें पेश करेंगे।

सेबी का कहना है कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) इन रियायती शुल्क और निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता फंड से मिलने वाले कुछ खर्चों की भरपाई की मदद से ऐसे SIPs में दो साल के भीतर ब्रेक-ईवन हासिल कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें: Baroda BNP Paribas MF: नए सेक्टोरल फंड में निवेश का मौका, लॉन्ग टर्म बना सकते हैं वेल्थ; 21 जनवरी से लगा सकेंगे पैसा

हालांकि, निवेशकों को एक सीमित विकल्प दिया जाएगा। वे ₹250 की SIP अधिकतम तीन SIP तक ही कर सकेंगे, और ये तीन SIP अलग-अलग तीन AMCs में फैली होनी चाहिए।

सेबी छोटे साइज के एसआईपी को बढ़ावा देने के लिए वितरकों को एक नई प्रोत्साहन योजना दे सकता है। इसके तहत, अगर कोई वितरक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नए निवेशक को “शिक्षित” करता है, तो उसे 500 रुपये का प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
सेबी ने इस प्रस्ताव पर जनता और विशेषज्ञों से 6 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं।

 

First Published - January 23, 2025 | 7:23 AM IST

संबंधित पोस्ट