facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Sanlam की भारतीय एसेट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री, Shriram AMC में खरीदी 23% हिस्सेदारी

Sanlam-Shriram AMC Deal: इस निवेश से सनलाम, श्रीराम क्रेडिट कंपनी के साथ श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में को-प्रमोटर बन गई है।

Last Updated- May 27, 2025 | 3:20 PM IST
Partnership
Sanlam-Shriram AMC Deal (Representational Image)

Sanlam-Shriram AMC Deal:  साउथ अफ्रीका के फाइनैंशल सर्विसेज फर्म सनलाम (Sanlam) ने भारतीय भारतीय एसेट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री की है। सनलाम ने श्रीराम ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram AMC)में 23 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 105 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चेन्नई स्थित इस डायर्सिफाइड फाइनैंशयल सर्विसेज ग्रुप के साथ इसकी दो दशक से ज्यादा पुरानी साझेदारी है।

बयान के मुताबिक, इस निवेश से सनलाम, श्रीराम क्रेडिट कंपनी के साथ श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में को-प्रमोटर बन गई है। इससे लिस्टेड कंपनी में कुल प्रमोटर हिस्सेदारी मौजूदा 62.55 फीसदी से बढ़कर 71.17 फीसदी हो जाएगी। बयान में कहा गया, सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) को तरजीही आवंटन में 38.89 लाख शेयर दिए गए।

3Ps स्ट्रैटजी को मिलेगी मजबूती: Sriram AMC

Shriram AMC के MD& CEO कार्तिक जैन ने कहा कि यह साझेदारी सिर्फ कैपिटल से कहीं ज्यादा है। यह हमारे क्वांटामेंटल अप्रोच के लिए एक मजबूत सपोर्ट है, जो डेटा साइंस को फंडामेंटल इनसाइट्स के साथ जोड़ता है। क्वांटिटेटिव और फंडामेंटल एनॉलसिस में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, सनलाम (Sanlam), श्रीराम एएमसी (Shriram AMC) की निवेश प्रक्रियाओं की बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएगा और सही ग्राहक वर्ग को वाजिब और डायर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इसके चलते, यह रणनीतिक साझेदारी हमारे 3Ps स्ट्रैटजी- परफॉर्मेंस (Performance), प्रोडक्ट्स (Products) और प्लेसमेंट (Placement) को मजबूत करेगी।

Also Read | ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बना ₹6 लाख तक का फंड, जानिए टॉप 5 Small Cap Funds

भारत स्ट्रैटजिक ग्रोथ मार्केट: Sanlam 

सनलाम इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ कार्ल रूथमैन ने कहा कि भारत, ग्रुप के लिए एक स्ट्रैटजिक ग्रोथ मार्केट है। यह साझेदारी भरोसे की दीर्घकालिक विरासत और प्रभावशाली निवेश बनाने के पारस्परिक दृष्टिकोण पर आधारित है। श्रीराम एएमसी को इससे पहले 2022 में ‘मिशन1 इन्वेस्टमेंट एलएलसी’ से 23 फीसदी हिस्सेदारी के लिए फंडिंग मिला था।

First Published - May 27, 2025 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट