facebookmetapixel
डेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रम

Sanlam की भारतीय एसेट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री, Shriram AMC में खरीदी 23% हिस्सेदारी

Sanlam-Shriram AMC Deal: इस निवेश से सनलाम, श्रीराम क्रेडिट कंपनी के साथ श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में को-प्रमोटर बन गई है।

Last Updated- May 27, 2025 | 3:20 PM IST
Partnership
Sanlam-Shriram AMC Deal (Representational Image)

Sanlam-Shriram AMC Deal:  साउथ अफ्रीका के फाइनैंशल सर्विसेज फर्म सनलाम (Sanlam) ने भारतीय भारतीय एसेट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री की है। सनलाम ने श्रीराम ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram AMC)में 23 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 105 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चेन्नई स्थित इस डायर्सिफाइड फाइनैंशयल सर्विसेज ग्रुप के साथ इसकी दो दशक से ज्यादा पुरानी साझेदारी है।

बयान के मुताबिक, इस निवेश से सनलाम, श्रीराम क्रेडिट कंपनी के साथ श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में को-प्रमोटर बन गई है। इससे लिस्टेड कंपनी में कुल प्रमोटर हिस्सेदारी मौजूदा 62.55 फीसदी से बढ़कर 71.17 फीसदी हो जाएगी। बयान में कहा गया, सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) को तरजीही आवंटन में 38.89 लाख शेयर दिए गए।

3Ps स्ट्रैटजी को मिलेगी मजबूती: Sriram AMC

Shriram AMC के MD& CEO कार्तिक जैन ने कहा कि यह साझेदारी सिर्फ कैपिटल से कहीं ज्यादा है। यह हमारे क्वांटामेंटल अप्रोच के लिए एक मजबूत सपोर्ट है, जो डेटा साइंस को फंडामेंटल इनसाइट्स के साथ जोड़ता है। क्वांटिटेटिव और फंडामेंटल एनॉलसिस में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, सनलाम (Sanlam), श्रीराम एएमसी (Shriram AMC) की निवेश प्रक्रियाओं की बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएगा और सही ग्राहक वर्ग को वाजिब और डायर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इसके चलते, यह रणनीतिक साझेदारी हमारे 3Ps स्ट्रैटजी- परफॉर्मेंस (Performance), प्रोडक्ट्स (Products) और प्लेसमेंट (Placement) को मजबूत करेगी।

Also Read | ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बना ₹6 लाख तक का फंड, जानिए टॉप 5 Small Cap Funds

भारत स्ट्रैटजिक ग्रोथ मार्केट: Sanlam 

सनलाम इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ कार्ल रूथमैन ने कहा कि भारत, ग्रुप के लिए एक स्ट्रैटजिक ग्रोथ मार्केट है। यह साझेदारी भरोसे की दीर्घकालिक विरासत और प्रभावशाली निवेश बनाने के पारस्परिक दृष्टिकोण पर आधारित है। श्रीराम एएमसी को इससे पहले 2022 में ‘मिशन1 इन्वेस्टमेंट एलएलसी’ से 23 फीसदी हिस्सेदारी के लिए फंडिंग मिला था।

First Published - May 27, 2025 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट