Top- 5 Small-Cap Funds: अगर आप सोच रहे हैं कि कम पैसों में बड़ा फायदा कैसे मिले, तो ज़रा Small-Cap Index Funds पर नजर डालिए। ये म्युचुअल फंड्स उन छोटी कंपनियों के शेयरों को फॉलो करते हैं जो अभी तो छोटी हैं, लेकिन आगे चलकर बड़ा नाम बन सकती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इन फंड्स की सबसे खास बात ये है कि ये आपको ढेर सारे छोटे-छोटे स्टॉक्स में निवेश का मौका देते हैं, जिससे रिस्क थोड़ा बंट जाता है और मुनाफे का मौका बढ़ जाता है। और हां, अगर आप लंबी रेस के घोड़े हैं और बाजार के झटकों से नहीं घबराते, तो ये फंड्स आपके लिए जैकपॉट साबित हो सकते हैं।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि नीचे हम बता रहे हैं सबसे शानदार Small-Cap Index Funds, जिन्होंने पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न दिया है।
3 साल का रिटर्न: 34.75%
NAV: ₹48.6120
SIP की न्यूनतम राशि: ₹100
फंड साइज: ₹10,244 करोड़
खर्च का प्रतिशत (Expense Ratio): 0.39%
एग्जिट लोड: 1% (365 दिन के अंदर निकासी पर)
अगर आपने पिछले 3 सालों में हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो आपने कुल ₹3,60,000 निवेश किए होते। Bandhan Small Cap Direct फंड ने इस दौरान 34.75% सालाना रिटर्न दिया है। इसके हिसाब से आपका निवेश बढ़कर करीब ₹5,88,619 हो जाता।
3 साल का रिटर्न: 29.54%
NAV: ₹30.32
SIP की न्यूनतम राशि: ₹500
फंड साइज: ₹2,294 करोड़
खर्च का प्रतिशत: 0.56%
एग्जिट लोड: 1% (365 दिन के अंदर निकासी पर)
ITI Small Cap Direct फंड में भी 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल ₹3,60,000 निवेश किया जाता। इस फंड ने पिछले 3 साल में 29.54% का सालाना रिटर्न दिया है, जिससे आपकी रकम लगभग ₹5,49,505 तक पहुंच सकती थी।
3 साल का रिटर्न: 28%
NAV: ₹44.04
SIP की न्यूनतम राशि: ₹500
फंड साइज: ₹6,200 करोड़
खर्च का प्रतिशत: 0.41%
एग्जिट लोड: 1% (10% से ज़्यादा राशि निकालने पर 365 दिन के अंदर)
Invesco India Smallcap Direct फंड में हर महीने 10,000 रुपये की SIP से 3 साल में कुल ₹3,60,000 निवेश होता। इस फंड ने तीन साल में 28% का सालाना रिटर्न दिया, जिससे आपका निवेश करीब ₹5,38,260 हो जाता।
3 साल का रिटर्न: 26.8%
NAV: ₹20.66
SIP की न्यूनतम राशि: ₹100
फंड साइज: ₹212 करोड़
खर्च का प्रतिशत: 0.46%
एग्जिट लोड: 0.25% (15 दिन के अंदर निकासी पर)
ABSL Nifty Smallcap 50 Index Direct फंड में भी 10,000 रुपये मासिक SIP के जरिए 3 साल में ₹3,60,000 का निवेश होता। इस फंड ने 26.8% सालाना रिटर्न दिया है, जिससे आपकी रकम लगभग ₹5,29,625 तक पहुंच सकती थी।
3 साल का रिटर्न: 26.6%
NAV: ₹17.93
SIP की न्यूनतम राशि: ₹100
फंड साइज: ₹447 करोड़
खर्च का प्रतिशत: 0.27%
एग्जिट लोड: कोई नहीं
अगर आपने पिछले 3 सालों में हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो आपने कुल ₹3,60,000 का निवेश किया होता। इस दौरान Axis Nifty Smallcap 50 Index Direct फंड ने सालाना करीब 26.6% का रिटर्न दिया। इसके हिसाब से आपका निवेश बढ़कर लगभग ₹5,28,178 हो जाता।
Also Read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख, 28% तक दिया रिटर्न
स्क्रिपबॉक्स के मैनेजिंग पार्टनर सचिन जैन कहते हैं कि स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश करने से पहले निवेशकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है। हाल की बढ़त के चलते ये फंड आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है। ये कंपनियां छोटी होती हैं, जिनमें लिक्विडिटी की कमी होती है और बाज़ार गिरावट में इनका नुकसान गहरा हो सकता है।
वो बताते हैं कि निवेश से पहले फंड का साइज, पोर्टफोलियो की विविधता, और फंड मैनेजर का अनुभव जरूर जांचना चाहिए। अगर किसी एक सेक्टर या स्टॉक में 2-3% से ज़्यादा निवेश है, तो वह रिस्क बढ़ा सकता है। बेहतर होगा कि अनुभवी फंड मैनेजर वाले फंड ही चुने जाएं, जिन्होंने पहले भी बाज़ार में उतार-चढ़ाव संभाले हों।
सचिन जैन मानते हैं कि स्मॉल-कैप फंड में लंबे समय (कम से कम 7-10 साल) तक बने रहना जरूरी है। वो सलाह देते हैं कि SIP जैसे तरीकों से धीरे-धीरे निवेश करें, ताकि बाज़ार की वोलैटिलिटी का असर कम हो। और सबसे जरूरी बात – स्मॉल-कैप फंड्स हर निवेशक के लिए नहीं हैं, इन्हें तभी चुनें जब ज्यादा रिस्क ले सकते हों।
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की कैलकुलेशन दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)